जनता का भारी समर्थन मिला इसके लिए यूपी की जनता को बहुत-बहुत धन्यवाद- कृषि मंत्री अमरेंद्र प्रताप सिंह 

पटना: पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव के नतीजे बीजेपी के लिए उत्साह बढ़ाने वाले हैं. पंजाब को छोड़कर बाकी चारों राज्यों में उसकी सरकार बनने जा रही है. वहीं, उत्तर प्रदेश में बीजेपी की जीत पर प्रतिक्रिया देते हुए बिहार सरकार के कृषि मंत्री अमरेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि हमें जनता का भारी समर्थन मिला है. इसके लिए यूपी की जनता को बहुत-बहुत धन्यवाद देते हैं.

बिहार पर नहीं पड़ेगा असर

वहीं, यूपी में जेडीयू और वीआईपी के चुनाव लड़ने पर अमरेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि केवल बिहार में ही उनलोगों के साथ हमारा गठबंधन है. उन्होंने कहा कि सभी राजनीतिक दलों को चुनाव लड़ने का हक है लेकिन जिस तरह से बीजेपी की जीत हुई है, उससे बिहार एनडीए को काफी मजबूती मिली है. हम खुश हैं तो समझिए वो भी खुश हैं. यूपी का बिहार में कोई फर्क नहीं दिखेगा. एनडीए एकजुट है.

बीजेपी नेताओं ने उड़ाया गुलाल

पांच राज्यों के चुनाव नतीजे सामने आने लगे हैं. पंजाब में जहां आप को बढ़त है, वहीं उत्तर प्रदेश में बीजेपी अजेय बढ़त की ओर है. बिहार बीजेपी की साख भी दांव पर थी. बड़ी संख्या में बीजेपी कार्यकर्ता उत्तर प्रदेश में कैंप कर रहे थे. भारी बढ़त मिलने के बाद बिहार में बीजेपी कार्यकर्ताओं में उत्साह का माहौल है. बिहार विधानसभा परिषद में भी विधायक उत्साहित दिखे और जमकर गुलाल उड़ाया.

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें