कोरोना काल में बंद की गई कई ट्रेनों का शुरू हुआ परिचालन, पढ़िए पूरी खबर

कोरोना काल में बंद की गई कई ट्रेनों का परिचालन आगामी एक मार्च से शुरू हो रहा है। इनमें तीन राज्यों को जोड़ने वाली 63557-63558 बरकाकाना-वाराणसी-बरकाकाना ;बीडीएम पैसेंजर ट्रेन का परिचालन भी 1 मार्च से शुरू होगा। ट्रेन के परिचालन शुरू होने की सूचना से यात्रियों में खुशी है। वाराणसी यूपी से बरकाकाना झारखण्ड जाने के क्रम में इस ट्रेन का ठहराव रोहतास एवं कैमूर जिले के सभी स्टेशनों पर है, इसके बाद झारखंड के चतरा एवं पलामू जिलों को जोड़ती है।

ट्रेन के फिर से शुरू होने की जानकारी पलामू के सांसद सदस्य बीडी राम ने दिया है। उन्होंने बताया कि बरकाकाना वाराणसी BDM पैसेंजर ट्रेन का परिचालन 1 मार्च 2022 से प्रारंभ करने हेतु रेक की व्यवस्था करने का आदेश रेलवे बोर्ड द्वारा पारित कर दिया गया है।

63 स्टेशनों को जोड़ती है ट्रेन

उल्लेखनीय है कि वाराणसी-बरकाकाना पैसेंजर सप्ताह के सातों दिन वाराणसी जंक्शन से बरकाकाना जंक्शन तक चलती है। इसी तरह से बरकाकाना से वारणसी भी प्रतिदिन चलती है। तीन राज्यों को जोड़ने वाली ट्रेन अपना सफर 15 घंटे 30 मिनट में पूरा करती है। इस यात्रा के दौरान ट्रेन तीनों राज्यो छोटे-बड़े 63 स्टेशनों पर रुकती है। स्वाभाविक है कि इससे बड़ी संख्या में लोग या़त्रा करते रहे हैं, इसके बंद होने से बड़ी जनसंख्या प्रभावित थी, परंतु इसके फिर से परिचलान की सूचना से यात्रियों में खुशी है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक क्या बेहतर – नौकरी या फिर बिजनेस पेट्स के साथ डेजी का डे आउट