
आग लगने के कारणों का नहीं चल पाया पता
नानपारा तहसील/बहराइच। जनपद बहराइच के थाना खैरीघाट क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सैय्यदनगर में अज्ञात कारणों से आग लगने से आधा दर्जन से अधिक घर जलकर राख हो गये।
इस भीषण आग पर जब तक काबू पाया जाता, सब कुछ जल कर राख हो चुका था। घटना बीते बुधवार शाम लगभग चार बजे की।
सैयद नगर गांव में बीते बुधवार शाम लगभग 4:00 बजे गांव निवासी कोयली पुत्र प्यारे के घर से उठी आग की लपटों ने कोयली, अवधेश, कमला, रामसूरत, सुशील, कोमल, राजेश गुरुवचन, बूचे व सनेही सहित 8 ग्रामीणों के घरों को अपने आगोश में ले लिया। मौक़े पर पहुंचे ग्रामीण जब तक आग पर काबू पाते, आग की लपटों में ग्रामीणों के घर का सारा सामान जलकर खाक हो चुका था। इस अग्नि काण्ड में ग्रामीण कमला प्रसाद की भैंस भी झुलसकर गंभीर रूप से घायल हो गयी। हालांकि सूचना पर स्थानीय पुलिस व लेखपाल ने मौके पर पहुच कर ग्रामीणों को मदद का भरोसा दिलाया है।











