
समाजसेवी ने पालिका में दी लिखित शिकायत
मुकेश शर्मा
सिकंदराबाद। नगर के समाजसेवी ने बाजार व मोहल्लों में गंदगी से अटी पड़ी नालियों के संबंध में ईओ नगरपालिका को एक ज्ञापन देते हुए साफ सफाई कराने की मांग की है।
युवा समाजसेवी केशव कौशिक ने नगर पालिका में सफाई निरीक्षक को एक पत्र सौंपते हुए कहा कि नगर के बाजारों चौधरी वाड़ा, वैद्यवाड़ा, विजय द्वार, बाजार माधोदास समेत विभिन्न मोहल्लों में नालियां गंदगी से अटी पड़ी है। जिसके चलते चारों ओर गंदगी का आलम है। गंदा पानी सड़कों पर आ जाता है। इसकी शिकायत पूर्व में भी वह कई बार कर चुके हैं। जिसके बाद अधिकारियों के दौरे भी हो हुए हैं। लेकिन नतीजा सिफर रहा। उन्होंने फिर से इस समस्या के निस्तारण के लिए ईओ, एसडीएम ,विधायक ,विधान परिषद सदस्य, व सांसद के नाम एक पत्र भेजा है।