टेलर को इंटीरियर डिजाइनर बताकर की शादी , दहेज में मांगी स्कॉर्पियो और प्लाट , चार के खिलाफ धोखाधड़ी के साथ दहेज प्रथा की धाराओं में मुकदमा दर्ज

भास्कर ब्यूरो
मुरादाबाद । थाना छजलैट पुलिस ने नवविवाहिता की तहरीर के आधार पर दिल्ली के रोहिणी निवासी पति अभिषेक डागर ससुर विजय सिंह सांस सरिता और जेठ अंकित डागर के खिलाफ मारपीट , जान से मारने की धमकी , तोड़फोड़ , दहेज प्रथा , के साथ धोखाधड़ी की गम्भीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। पीड़िता ने थाना छजलैट प्रभारी सतेंद्र कुमार को दी तहरीर में बताया शादी से पहले रिश्ता तय करते समय वर पक्ष के आरोपी लोगो ने उन्हें बताया लड़का दिल्ली में इंटीरियर डिजाइनर है और लाखों रुपए हर माह की कमाई कर लेता हैं। इसलिए दहेज में एक स्कॉर्पियो और एक प्लाट देना होगा। रिश्ता तय हो जाने के बाद पिता व परिवार वालो ने उसकी शादी बड़ी धूमधाम से की पीड़िता ने बताया जब वह विदा होकर दिल्ली अपनी ससुराल पहुची उसे डेढ़ माह में ही पता चला उसका पति अभिषेक डागर इंटीरियर डिजाइनर न होकर एक टेलर की दुकान पर कपड़े सिलाई का काम करता हैं। इतना ही नहीं रोज शराब पीकर घर आकर उसके साथ जबरदस्ती अप्राकृतिक यौन शोषण किया जाता रहा। इतना ही नहीं सच सामने आने के बाद वह पति से दूर रहने लगी इस पर पति द्वारा तमंचे के बल पर उसके साथ बलात्कार की घटना को अंजाम दिया गया। नवविवाहिता मायके वापस लौट आई और ससुराल वालों की सच्चाई सभी के सामने रखते हुए 10 अक्टूबर को पंचायत बुलाई गई। जिसमें पति और उसके साथ आए लोगो ने पंचायत में मारपीट के साथ तोड़फोड़ करते हुए सभी को जान से मारने की धमकी दी। थाना प्रभारी सतेंद्र कुमार द्वारा आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही शुरू कर दी गई हैं। थाना प्रभारी ने बताया जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा ।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक