विवाहिता ने ससुरालियों के विरुद्ध कराई दहेज उत्पीड़न की रिपोर्ट दर्ज


भास्कर समाचार सेवाअफजलगढ़। गांव आसफाबाद चमन निवासी विवाहिता ने पति सहित ससुरालियों पर दो लाख रुपए नकद की मांग पूरी न करने पर मारपीट गाली गलौज सहित जान से मारने की धमकी का आरोप लगाते हुए पति सहित सास ससुर देवर आदि के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई।
गांव आसफाबाद चमन निवासी विवाहिता मोहसिना पुत्री नसीम ने पुलिस में दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया कि उसकी शादी दो साल समर गार्डन फतेहउल्लापुर थाना लिसाड़ी गेट जिला मेरठ हाल निवासी जुझार नगर चंडीगढ़ निवासी शाहरुख पुत्र अनीश के साथ हुई थी। पीड़िता की एक नौ माह की लड़की है। माता-पिता ने अपनी हैसियत से अधिक दान दहेज दिया था किंतु दहेज़ से उसके पति ससुराल पक्ष के लोग खुश नहीं थे जिसके चलते वह दहेज से खुश नही थे ओर दहेज की मांग करते चले आ रहे थे पीड़ित का कहना है कि पति शाहरुख,सास ताहिरा खातून, ससुर अनीश, नन्द गुलिस्तां,गुलशन, शबनम ननदोई गुलफाम,नसीम,वसीम तथा देवर फरमान निवासी समर गार्डन फतेहउल्लापुर थाना लिसाड़ी गेट जिला मेरठ दहेज में दो लाख रूपये नकद लाने की मांग कर रहे थे ओर यह लोग पैसे न देने पर मारपीट कर उसका उत्पीड़न कर रहे थे। 25 जुलाई 2022 को पीड़ित इन लोगों ने उसके साथ गंदी गालियां दी विरोध पर पीड़िता को मारा पीटा सास ताहिरा ने पीड़िता का गला दबाने का प्रयास किया तथा जान से मारने की धमका दी। इसके अलावा देवर फरमान सहित वसीम पर छेड़छाड़ का आरोप लगाया जिसके चलते पीड़ित ने आरोपियों के खिलाफ पुलिस को नामजद तहरीर देकर रिपोर्ट दर्ज कराई। उधर कोतवाल मनोज कुमार सिंह ने बताया कि पीड़िता मोहसिना की तहरीर पर समर गार्डन फतेहउल्लापुर थाना लिसाड़ी गेट जिला मेरठ निवासी पति शाहरुख सहित दस लोगों के विरूद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है। जांच कर कार्रवाई की जायेगी।

खबरें और भी हैं...