विवाहिता के भाई ने ससुरालियों के विरुद्ध दहेज उत्पीड़न की रिपोर्ट दर्ज कराई


भास्कर समाचार सेवा
अफजलगढ़।
ठाकुरद्वारा थाना क्षेत्र के गांव आलमगीरपुर निवासी विवाहिता के भाई ने ससुरालियों पर दहेज की मांग पूरी न करने पर मारपीट गाली गलौज सहित जान से मारने की धमकी का आरोप लगाते हुए पति सहित सास ससुर जेठ आदि के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई।
ठाकुरद्वारा थाना क्षेत्र के गांव आलमगीरपुर निवासी अरविन्द पुत्र भैराज सिंह ने पुलिस में दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया कि उसकी बहन मनीषा की शादी तीन वर्ष पूर्व गांव मकसूदाबाद थाना अफजलगढ़ निवासी विकास के साथ हुई थी। जिसमें उसके माता-पिता ने अपनी हैसियत से अधिक दान दहेज दिया था। पीड़ित का आरोप है कि शादी के कुछ दिनों बाद से ही पति विकास कुमार,ससुर वीरेन्द्र सिंह सास आशा देवी तथा जेठ आशु कुमार कम दहेज का ताना देते हुए आए दिन मारपीट कर प्रताड़ित करते रहते हैं। इन लोगो ने मारपीट कर उसे घर से निकाल दिया। एक माह से उसकी बहन मायके में ही रह रही है। जिसके चलते विवाहिता के भाई अरविन्द ने आरोपियों के खिलाफ पुलिस को नामजद तहरीर देकर रिपोर्ट दर्ज कराई। उधर कोतवाल मनोज कुमार सिंह ने बताया विवाहिता के भाई अरविन्द की तहरीर पर गांव मकसूदाबाद निवासी पति विकास कुमार,सास आशा देवी,सहित चार लोगों के विरूद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है। जांच कर कार्रवाई की जायेगी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

MS Dhoni बोले : मुझे जवाब देने की जरूरत नहीं, मेरी फैन फॉलोइंग ही काफी है साई सुदर्शन ने जड़ा धमाका, टी-20 में बिना जीरो आउट हुए बनाए सबसे ज्यादा रन महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले