करवाचौथ के दिन घर पंहुचा शहीद का शव, चेहरा देखते ही गर्भवती पत्नी ने कही ये बात

जिस सुहाग की लंबी उम्र के लिए श्वेता तैयारियों में जुटी थी, करवाचौथ पर उसके शहीद पति बृजेश की पार्थिव देह तिरंगे में लिपटकर घर आएगी। दक्षिण कश्मीर के बारामुला जिले में आतंकी मुठभेड़ में सैनिक बृजेश शर्मा के शहीद होने से पूरा परिवार बेहाल है। बृजेश की माता धुरवी देवी जहां बेसुध हालत में है, वहीं पत्नी श्वेता बदहवास है। शहीद की पांच वर्षीय मासूम बेटी कनिका हर किसी से रोते हुए यही पूछती रही कि पापा को क्या हुआ है।

आप को बता दें जम्मू कश्मीर के सोपोर में शुक्रवार को हुए आतंकवादी हमले में हिमाचल का जवान शहीद हो गया है. बारामूला जिले के सोपोर के पजलपोरा में शुक्रवार तड़के तीन बजे मुठभेड़ के दौरान आतंकियों की गोली से बृजेश गंभीर रूप से घायल हो गए थे. उन्हें बादामीबाग स्थित सैन्य अस्पताल ले जाया गया है, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. करवाचौथ के दिन शहीद बृजेश शर्मा (32) का शव शनिवार 11 बजे उनके पैतृक ऊना जिले के गांव बंगाणा के ननांवी में पहुंचा, जहां उनका अंतिम संस्कार कर दिया गया.

Image result for करवाचौथ पर तिरंगे में लिपटकर आएंगे श्वेता के बृजेश

शहीद का पार्थिव शरीर शनिवार सुबह हेलीकॉप्टर से थानाकलां लाया गया. बृजेश शर्मा 14 पंजाब रेजीमेंट में साल 2003 में भर्ती हुए थे और वर्तमान में जम्मू-कश्मीर के शोपियां में तैनात थे. बृजेश शर्मा की शहादत की खबर मिलते ही पूरे क्षेत्र में मातम पसरा हुआ है. शहीद बृजेश की शहादत की खबर से परिजनों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. करवाचौथ के दिन उनका पार्थिव शरीर घर पहुंचा है. उनकी पत्नी दो माह से गर्भवती है.

Image result for करवाचौथ पर शहीद  बृजेश

बृजेश अपने पीछे अपनी माता ध्रुवी देवी, पत्नी श्वेता, एक 6 वर्षीय बेटी और एक भाई को छोड़ गए हैं. उनकी पत्नी श्वेता दो माह से गर्भवती हैं, लेकिन अपने दूसरे बच्चे को देखने से पहले ही बृजेश शर्मा शहीद हो गए. गांव के लोग शहीद के परिवार वालों को सांत्वना देने पहुंच रहे हैं.

लांस नायक बृजेश शर्मा की शहादत पर सूबे के मुखिया जयराम ठाकुर ने भी शोक जताया है. अपने शोक संदेश में सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि इस घड़ी में सरकार शहीद बृजेश शर्मा के परिवार के साथ है. भगवान उनकी आत्मा को शांति दे और शोकाकुल परिवार को दुख सहन करने की शक्ति प्रदान करे.

खबरें और भी हैं...

Leave a Comment

30 − = 29
Powered by MathCaptcha