पिथौरागढ़ । पिथौरागढ़ ज़िले के नापड़ गांव के शहीद हवलदार गोकर्ण सिंह (41) आज पंचतत्व में विलीन हो गए है। नाचनी के रामगंगा घाट में सैन्य सम्मान के साथ शहीद का अंतिम संस्कार किया गया।
रविवार को शहीद गोकर्ण सिंह का पार्थिव शरीर वायुसेना के हेलीकाप्टर से मुनस्यारी हेलीपैड पर लाया गया। वहां से सेना के वाहन से पार्थिव शरीर को उनके घर ले जाया गया। तहसीलदार दिनेश जोशी और एसओ आशिफ खान द्वारा शहीद को सलामी दी गयी। पार्थिव शरीर कल देर से पहुंचने के कारण गोकर्ण सिहं का अंतिम संस्कार नही हो पाया था। परिवार सहित गांव के सभी लोगों ने शहीद गोकर्ण को आज अश्रुपूर्ण विदाई दी। शहीद गोकर्ण सिंह के 15 वर्षीय पुत्र मनीष ने पिता को मुखाग्नि दी। शहीद के अंतिम संस्कार के मौके पर धारचूला विधायक हरीश धामी, डीडीहाट विधायक बिशन सिंह चुफाल सहित कई नेता लोग मौजूद रहे। स्थानीय विधायक हरीश धामी ने शहीद के परिवार को 1 लाख की नकद राशि प्रदान की।
शुक्रवार को जम्मू कश्मीर के बारामुला में हुए पाकिस्तानी हमले में पिथौरागढ़ जिले के हवलदार गोकर्ण सिंह और नायक शंकर सिंह वीरगति को प्राप्त हुए। दोनों जवानों का पार्थिव शरीर रविवार को उनके घर लाया गया था। शहीद शंकर सिंह का रविवार को रामेश्वर घाट में अंतिम संस्कार किया गया जबकि आज नाचनी के रामगंगा घाट में शहीद गोकर्ण सिंह भी पंचतत्व में विलीन हो गए है। शहीद की अंत्येष्टि में पहुंचे भाजपा विधायक बिशन सिंह चुफाल ने कहा कि इस दुख की घड़ी में उत्तराखंड सरकार शहीद परिवारों के साथ खड़ी है।