समर्थन में उतरा जनसैलाब गुरुग्राम में चक्का जाम
गुरुग्राम। सेना में अहीर रेजिमेंट की मांग को लेकर बुधवार को समूची अहीर बेल्ट में यादव समाज के लोगों ने जबरदस्त शक्ति प्रदर्शन किया और मार्च निकाला ,हालांकि अहीर रेजिमेंट की मांग पर क्षेत्रीय समाज के लगभग हर वर्ग ने अपना समर्थन व्यक्त किया है। इस प्रदर्शन से गुरुग्राम और आसपास के क्षेत्रों में यातायात व्यवस्था भी कुछ घंटों तक बाधित रही। यह जबरदस्त मार्च प्रदर्शन दिल्ली जयपुर राजमार्ग पर गुरूग्राम के खेड़कीदौला से राजीव चौक तक निकाला गया। जिसमें सभी बड़े क्षेत्रीय यादव नेताओं के अलावा विभिन्न जातियों और सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों ने अपना समर्थन दिया। इसी मांग को लेकर आज यादव समाज के लोग अपने-अपने वाहनों सहित सड़क पर उतरे। केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत से लेकर राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा, स्थानीय विधायक सत्यप्रकाश जरावता, राकेश दौलताबाद, भाजपा उपाध्यक्ष जीएल शर्मा, जे जे पी राष्ट्रीय सचिव सुबे बोहरा, सिकंदरपुर से सुंदरलाल सरपंच सहित हजारों नेता इसे अपना समर्थन दे चुके हैं। उल्लेखनीय है कि संयुक्त अहीर रेजिमेंट मोर्चा के बैनर तले अहीर समाज के लोग पिछले कई महीनों से अनवरत प्रदर्शन कर यहां धरने पर बैठे हैं। इन प्रदर्शनकारियों की मांग है कि भारतीय सेना में अहीर रेजिमेंट का गठन किया जाए। क्योंकि अहीर समाज के लोग सेना में अग्रणी भूमिका निभाते हैं और सीमा पर शहीद होने में पहली पंक्ति में आते हैं।