भास्कर समाचार सेवा
मोदीनगर। आज़ादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत 35 यू पी वाहिनी एन सी सी द्वारा रेलवे रोड स्थित मेजर आशाराम त्यागी (महावीर चक्र) के प्रतिमा स्थल पर शहीदी दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौैके पर रेजिमेंट के मेजर जनरल एस एस अहलावत ने बतौर मुख्य मेजर आसाराम त्यागी की प्रतिमा स्थल पर माल्यार्पण किया एवं उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए नमन किया।कमान अधिकारी कर्नल संदीप शर्मा एवं प्रशासनिक अधिकारी कर्नल जे एस पवार ने भी मेजर आशाराम त्यागी ( महावीर चक्र) को माल्यार्पण कर नमन किया। कार्यक्रम का संचालन मोदी कॉलेज के एन सी सी अधिकारी प्रवीण जैनर ने किया। इस अवसर पर एस आर एम यूनिवर्सटी के एन सी सी केडेट्स ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। विदित हो आज़ादी का अमृत महोत्सव मनाने के क्रम में 35 यू पी वाहिनी एन सी सी मोदीनगर ने मेजर आसाराम त्यागी की प्रतिमा को एडोप्ट कर वहाँ समय समय पर स्वच्छता अभियान चलाकर आमजन को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने का काम किया एवं आगे भी करते रहेंगे।मुख्य अतिथि के रूप में एन सी सी कैडेट्स को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथी रि0 मेजर जनरल एस एस अहलावत ने मेजर आशाराम त्यागी के पराक्रम एवं शौर्य के बारे में विस्तार से बताया और बताया कि किस प्रकार मेजर आसाराम त्यागी ने डोगराइ क्षेत्र में अपनी सैन्य टुकड़ी का नेतृत्व करते हुए अपने राष्ट्र के प्रति अपने जीवन का बलिदान दिया। मुख्य अतिथि ने सभी कैडेट्स को अपना गोल निर्धारित कर तैयारी करने के लिए प्रेरित किया।अंत में वाहिनी के कमान अधिकारी कर्नल संदीप शर्मा ने आए हुए सभी आगंतुकों एवं ट्रस्ट के सदस्यों का धन्यवाद दिया। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी पी आइ स्टाफ़, ए एन ओ एवं एन सी सी कैडेट्स को बधाई दी। कार्यक्रम को सफल बनाने हैं वाहिनी के प्रशासनिक अधिकारी कर्नल जे एस पवॉर ,एन सी सी अधिकारी प्रवीण जैनर, मेजर आसाराम त्यागी ट्रस्ट के सचिव जसवीर त्यागी, प्रेम सुंदर त्यागी, ग्राम प्रधान नवीन त्यागी, कोषाध्यक्ष नरेंद्र त्यागी, मेजर अमित राणा, सूबेदार अमृत बहादुर सिंन्जाली, सूबेदार रशपाल, सुबेदार वी शारू ,सुबेदार सरदार सिंह, बी एच एम जोगिंदर सिंह, हवलदार प्रेम बहादुर, ज्निदर सिंह, बृजमोहन, राजेन्द्र, फूरबा शेरपा, सतीश कुमार, के0 रजनीश जिंदल, मनोज कुमार, सीटीओ राजीव कुमार, ज्योति सचदेवा, हर्ष, चंदर वीर, जोगेंद्र एवं एन सी सी कैडेट्स अदिति झा, सहेज कुमार सेठ, दीपक गुप्ता, एस यू ओ अर्पित मलिक, अर्पित शर्मा ,आदित्य चौधरी, हिमांशु , यस शर्मा आदि का विशेष योगदान रहा।