पवन पुंढीर
हाथरस/सिकंदराराव। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिकंदराराव पर कल मंगलवार को एक वृहद स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें सभी प्रकार के वरिष्ठ चिकित्सक, फिजीशियन, नाक, कान, गला, आंख, हड्डी, होम्योपैथी, आयुष सभी विभागों के चिकित्सक तथा अन्य विभाग जैसे खंड विकास, दिव्यांग, बाल विकास, पुष्टाहार, खाद एवं रसद, फूड एंड सेफ्टी, नेहरू युवा केंद्र, स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग के साथ विभाग के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहेंगे। साथ ही वह जन सामान्य की सामान्य जन समस्याएं भी सुनेंगे। इस मौके पर चिकित्सा अधीक्षक द्वारा आवाहन किया गया है कि लाभार्थी अधिक से अधिक संख्या में आकर इस स्वास्थ्य मेले का लाभ लें। उक्त कार्यक्रम के लिए आज सोमवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिकंदराराव पर एक समन्वय समिति की बैठक विभिन्न विभागों के साथ आयोजित की गई। जिसमें विभिन्न विभागों को उनके उत्तर दायित्व भी सौंपा गए तथा कार्यक्रम का समय प्रातः 10:00 बजे विधायक वीरेंद्र राणा द्वारा उद्घाटन करना भी बताया गया। चिकित्सा अधीक्षक द्वारा बताया गया कि इस मौके पर जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ जन प्रतिनिधि भी मौजूद रहेंगे।
खबरें और भी हैं...
सिविल लाइन्स रोडवेज बस स्टैंड में रोडवेज कुलियों को अगले हफ्ते से दी जाएगी महाकुंभ के लिए विशेष ट्रेनिंग
उत्तरप्रदेश, महाकुंभ 2025
महाकुंभ में अतिरिक्त मेला स्पेशल ट्रेनों का परिचालन होगा आसान, जानिए क्या है तैयारी
महाकुंभ 2025, उत्तरप्रदेश
महाकुंभ 2025 : स्थानीय लोगों को नदियों की स्वच्छता के साथ ही रोजगार के साधन भी उपलब्ध करा रही योगी सरकार
उत्तरप्रदेश, महाकुंभ 2025