थक गए दरोगा जी! थाने में ही करवाने लगे मसाज़, VIDEO हुआ वायरल

थाने में मसाज कराता दरोगा (फोटो-रोहित)

पुलिस के कारनामो का नज़ारा हर रोज कुछ न कुछ बाया करता है. चाहे वो क्राइम से जुड़ा हो या आराम से ऐसा ही मामला बिहार के कैमूर में देखने को मिला यहाँ पिछले 24 घंटे में एक वीडियो बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक पुलिस वाले को थाने के अंदर मसाज करवाते  पाया गया है. तफ्तीश के दौरान यह पाया गया कि यह वीडियो जिले के चैनपुर थाना के एएसआई जफर इमाम का है.

वायरल वीडियो में जफर इमाम थाने में काम के दौरान एक व्यक्ति से मसाज करवा रहा है. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि थाने में जफर इमाम फरियादी की फरियाद भी सुन रहा है और साथ ही साथ एक आदमी से अपने पीठ और सिर का मसाज करवा रहा है.

चौंकाने वाली बात यह है कि जब यह पुलिसवाला थाने में अपना मसाज करवा रहा है उस वक्त वह वर्दी में है. मसाज करवाते इस वीडियो में पुलिस वाले को साफ तौर पर फरियादी से भी अभद्र भाषा में बात करते हुए सुना जा सकता है.

इस वीडियो के वायरल होने के बाद कैमूर पुलिस प्रशासन हरकत में आ गया और एसपी ने सस्पेंड कर लाइन हाजिर कर दिया गया है.

इस मामले को लेकर कैमूर डीएसपी अजय प्रसाद ने कहा कि जफर इमाम की इस हरकत से पुलिस की छवि दागदार हुई है और इसी कारण से उसके खिलाफ पुलिस अधीक्षक ने कड़ी कार्रवाई करते हुए उसे निलंबित कर लाइन हाजिर कर दिया है.

खबरें और भी हैं...

Leave a Comment

63 − = 58
Powered by MathCaptcha