आर्शीवाद आटा फैक्ट्री में लगी भीषण आग

भास्कर समाचार सेवा

लोनी । ट्रॉनिका सिटी के इंडस्ट्रीयल एरिया में आईटीसी कंपनी के आर्शीवाद आटे की फैक्ट्रि में शुक्रवार अलसुबह आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकाराल रूप धारण कर लिया । करीब 18 फायर टेंडरों की मदद से कई घंटों की मश्क्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। गनीमत रही कि आगजनी की इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ और न ही कोई झुलसा । घटना के समय कुछ मजदूर काम कर रहे थे, लेकिन तो आग लगता देख कर वे पहिले ही कंपाउंड से बाहर हो गये। आगजनी की इस घटना कंपनी के बी एल यादव द्वारा करोडों की मशीनरी और पैकिंग मटेरियल जल कर राख होने की बात बताई जा रही है। ट्रॉनिका सिटी थाना प्रभारी अरविंद पाठक ने बताया कि घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है। फायर बिग्रेड के अधिकारियों ने शार्ट सर्किट से आग लगने की संभावना जताई है। थाना प्रभारी का कहना है कि यदि कंपनी की ओर मामले में तहरीर आती है तो जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी।

जानकारी के मुताबिक देश की सुप्रसिद्ध आईटीसी कंपनी के आर्शीवाद ब्रांड आटे की एक यूनिट लोनी के ट्रॉनिका सिटी औद्योगिक क्षेत्र स्थित भगत सिंह चौक के पास स्थित है। सुबह करीब चार बजे फैक्ट्री के गार्ड ने पुलिस व फासयर बिग्रेड फैक्ट्री में लगने की सूचना दी। उस समय फैक्ट्री के इस भाग में करीब आठ दस लोग काम कर रहे थे आग लगता देख कर वे फैक्ट्रि से बाहर हो गये । सूचना मिलेन के बाद ट्रानिका सिटी फायर स्टेशन की एक गाडी मौके पर पहुंची और आग बुझाने का प्रयास किया लेकिन आग विकराल रूप लेने लगी तो वैशाली और साहिबाबाद से फायर टेंडरो को मंगाया गया । करीब 18 फायर टेंडरां की मदद से करीब चार घंटे में आग पर काबू पाया गया । फैक्ट्री के मैनेजर बीएल यादव ने बताया कि शार्ट सर्किट से लगना बताया हे। उन्हाने बताया कि नुकसान का अनुमान करोउो में है। लेकिन एक्चुअल नुकसान का आकलन कंपनी के उच्च अधिकारीयों की जांच के बाद ही पता चल सकेगा ।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक