
नई दिल्ली: दिवाली के दिन कई इलाकों में आग की भयावह घटनाएं सामने आईं. दिल्ली के ईस्ट ऑफ कैलाश इलाके की एक आवासीय इमारत में आग लगने से हड़कंप मच गया, वहीं हरियाणा के गुरुग्राम में एक शोरूम में भीषण आग ने लाखों का नुकसान कर दिया. लेकिन सबसे दर्दनाक हादसा उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में हुआ, जहां एक सिगरेट की चिंगारी ने पूरी पटाखा मंडी को राख में बदल दिया. 70 दुकानों में से 65 दुकानें पूरी तरह जल गईं, डेढ़ दर्जन बाइकें खाक हो गईं और तीन करोड़ से अधिक का नुकसान हुआ. राहत की बात यह रही कि इस हादसे में किसी की जान नहीं गई. मगर दुकानदारों की सालभर की मेहनत और दिवाली की उम्मीदें कुछ ही मिनटों में राख में बदल गईं.
#WATCH हरियाणा: गुरुग्राम के एक शोरूम में भीषण आग लग गई, दमकल की गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं। pic.twitter.com/34wRPXwceo
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 20, 2025
फतेहपुर जिले के लोधीगंज स्थित महात्मा गांधी महाविद्यालय मैदान में हर साल की तरह इस बार भी अस्थायी पटाखा मंडी लगाई गई थी. लगभग 70 दुकानों ने लाइसेंस लेकर यहां दुकानें सजाई थीं. लेकिन मंगलवार को एक व्यक्ति के सिगरेट पीने से उठी चिंगारी ने अचानक एक दुकान में आग लगा दी. देखते ही देखते पटाखों में विस्फोट होने लगा और आग ने आसपास की दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया.
#WATCH दिल्ली: ईस्ट ऑफ कैलाश इलाके में आवासीय इमारत में आग लग गई। (20.10)
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 20, 2025
सोर्स: VHP pic.twitter.com/tIV1TCSBIA
दमकल विभाग की कई गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. घटना में 65 दुकानें, डेढ़ दर्जन बाइकें और लाखों की नकदी जलकर राख हो गई. जिला अधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने घटनास्थल पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया और जांच के आदेश दिए. डीएम ने कहा कि नुकसान का आकलन कर शासन को रिपोर्ट भेजी जाएगी, जबकि एसपी ने चेतावनी दी कि लापरवाही बरतने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.