संसद की सुरक्षा के चूक मामले में सेंध लगाने वाले मास्टरमाइंड ललित झा को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। वही पुलिस की पूछताछ में ललित झा ने खोले कई बड़े राज। पुलिस सूत्रों के अनुसार ललित झा ने पूछताछ के दौरान बताया है।
उसने कैसे पहले यह साजिश रची थी है कि उसने सबूत मिटाने के लिए मोबाइल फोन को आग के हवाले भी किया है. बता दें कि ललित के पास अपने चार साथियों का मोबाइल फोन था. घटना को अंजाम देने से पहले चारों आरोपियों ने अपने फोन ललित को दे दिया था. इसके बाद घटना का वीडियो रिकॉर्ड करने के बाद ललित मौके से फरार हो गया. हालांकि, पुलिस उसके तमाम दावों की पुष्टि करने में जुटी है।
जानिए ललित झा का प्लान A और B
दरअसल संसद भवन में प्रवेश के लिए मनोरंजन डी तथा सागर शर्मा के नाम से पास बना था इसलिए इन्हीं दोनों को भीतर भेजने का फैसला लिया गया। इसी प्लान के तहत संसद के बाहर अमोल एवं नीलम को ट्रांसपोर्ट भवन की तरफ से संसद भवन की ओर कलर स्मोक जलाते हुए जाना था।
प्लान बी के तहत यदि किसी वजह से नीलम और अमोल संसद के नजदीक नहीं पहुंच पाते तो उनकी जगह महेश और कैलाश दूसरी ओर से संसद भवन के नजदीक जाते तथा मीडिया के कैमरों के आगे कलर स्मोक जलाते हुए नारेबाजी करते। 12 दिसंबर की रात जब महेश और कैलाश गुरुग्राम में विक्की के घर नहीं पहुंचे तो अमोल एवं नीलम को हर हाल में ये काम करने का जिम्मा सौंपा गया।
Dainikbhaskarup.com अब WhatsApp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें
https://whatsapp.com/channel/0029Va6qmccKmCPR4tbuw90X