ऐसे करें सिक्के का आसान उपाय, चमकेगी किस्मत, दूर होगा दुर्भाग्य

अगर आप किसी से पैसे मांगोगे तो वह एक रुपया को छोड़कर और पैसे आपको नहीं देंगे क्यकि सबकी नज़रो मैं एक रूपए की कीमत कुछ नहीं होती मगर क्या आपको पता हैं की यह एक रूपए का सिक्का आपकी कितनी परेशानियों का अंत कर देती हैं। लोग धन कमाने के लिए कितना प्रयास करते हैं, लेकिन सबको वैभवशाली जीवन नहीं मिल पाता है। अगर आप भी पैसों की दिक्कत को दूर कर मालामाल बनना चाहते हैं तो एक रुपए के सिक्के का टोटका आपकी किस्मत बदल देगा।

अगर आपके घर में कोई परिवार का सदस्य हमेशा बीमारियों से परेशान रहता है या फिर घर के किसी सदस्य को बुरी नजर लग जाती है तो उससे छुटकारा पाने के लिए आपके पास मौजूद एक रुपये का सिक्का बहुत कारगर साबित हो सकता है। आइए जानते हैं कैसे करें एक रुपये के सिक्के से उपाय। याद रखे यह सिर्फ एक मान्यता है, बैज्ञानिक या पौराणिक रूप से इसका किसी तरह का कोई वास्ता नहीं है। और ना ही इसका किसी तरह का उल्लेख शास्त्रों पुराणों में मिलता है।

धन लाभ- यूं तो एक रुपए का सिक्का मामूली लगता है, लेकिन ज्योतिष शास्त्र में इसका विशेष महत्व है। विद्वानों के अनुसार घर की आर्थिक तंगी दूर करने एवं घर में समृद्धि लाने के लिए शुक्रवार की रात को भगवान के सामने एक चौकी रखें। उस पर पानी से भरा एक कलश रखें। कलश पर केसर का स्वास्तिक बनाएं। अब इस कलश में एक रुपए का सिक्का रख दें। ऐसा हर शुक्रवार करने से धन की प्राप्ति होगी।

सिक्का बचत उपाय- दिन की शुरुआत में कभी भी एक रुपए का सिक्का पहले खर्च न करें। ऐसा होने पर पूरे दिन धन का व्यय बढ जाता है। धन की बचत के लिए एक रुपए का सिक्का बचाकर रखें। कोशिश करें कि इसे अपने दाहिने जेब में रखें। यदि आपका भाग्य साथ नहीं दे रहा तो हमेशा अपनी जेब में मोर के पंख के साथ एक रुपए का सिक्क भी रखें। इससे किस्मत आपका साथ देने लगेगी। इससे आपको सफलता मिलने के साथ अचानक धन लाभ होगा।

पूजन और समृद्धि- अगर इन सबसे कोई फायदा नहीं हो रहा है तो एक रुपये के सिक्के और मौली को एक साथ नाप करके रखें बिस्तर के पास रखें। सुबह इसे शिव जी को चढ़ाएं। नौकरी एवं व्यापार में सफलता पाने के लिए शुक्रवार को मां लक्ष्मी की पूजा करें। इस दौरान सिंहासन में एक रुपए का सिक्का सामने रख दें। अब मां लक्ष्मी का कोई भी मंत्र 11 व 21 बार पढरकर आरती कर लें। ऐसा हर शुक्रवार को करने से धन लाभ होता है।

बिजनेस में सफलता- अगर आप चाहते हैं कि आपकी तिजोरी में हमेशा धन बना रहें तो एक लाल व पीले रंग के कपड़े में एक रुपए का सिक्का और थोड़े चावल डालकर इसे बांधकर रख लें। ऐसा करने से मां लक्ष्मी हमेशा घर में वास करती हैं। बिजनेस में सफलता पाने के लिए दुकान एवं फैक्ट्री की तिजोरी में एक रुपए का सिक्का रखें। ऐसा करने से व्यापार में वृद्धि होती है। इसके अलावा नजर दोष से बचने के लिए दुकान के दरवाजे पर एक रुपए का सिक्का लाल व काले कपड़े में बांधकर टांग दें।

माता लक्ष्मी- घर में मां लक्ष्मी के आगमन के लिए पूजा के स्थान पर तांबे व पीतल का एक कलश रखें। उसमें चावल और दूर्वा भर दें। इनके साथ एक रुपए का सिक्का भी डाल दें। अब हर रोज इस कलश को धूप दीप दिखाएं। ऐसा करने से मां लक्ष्मी प्रसन्न होंगी। श्रीयंत्र से मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए चांदी के एक कलश पर एक प्लेट ढक दें। ये प्लेट भी अगर चांदी की हो तो ज्यादा अच्छा रहेगा। इस प्लेट पर एक रूपए का सिक्का रखें। सिक्के पर कुमकुम का टीका लगाएं। अब इस पर चावल के साबुत दानें छिड़क दें। ऐसा करने से मां लक्ष्मी का घर में आगमन होता है और अपार धन की वर्षा होती है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले इस प्यार को क्या नाम दूं… फारुक अब्दुल्ला ने किए माता वैष्णो देवी के दर्शन