उत्तर प्रदेश में मथुरा लोकसभा से सांसद हेमा मालिनी ने नामांकन से पहले यमुना जी की पूर्जा अर्चना किया।भाजपा प्रत्याशी हेमा मालिनी अपने समर्थकों के साथ वृन्दावन-मथुरा पहुंच कर लोगों से मतदान अपील की उन्होंने कहा कि भाजपा से टिकट मांगा ताकि वह जो काम लंबित रह गया है,
उसे पूरा कर सकें। “मैं एक अनुभवी राजनीतिज्ञ नहीं हूं लेकिन इस पद पर रहते हुए मैं जो चाहती हूं वह कर सकूंं। मैं भगवान कृष्ण की भक्त हूं और अगर यह मथुरा नहीं होता तो मैं चुनाव नहीं लड़ती। मैं यहां हूं क्योंकि भगवान कृष्ण चाहते हैं कि मैं कुछ सेवा करूं। मैं राजनीति में नहीं कूदना चाहती थी।
वहीं उन्होंने कहा कि मुझे हमेशा से दुख था कि कृष्ण की जन्मभूमि को सुंदर क्यों नहीं रखा गया है। जब मैं सांसद बनी तो चीजों को बदलने की कोशिश की लेकिन इतना पर्याप्त नहीं था। महत्वपूर्ण चीज है लोगों की मानसिकता बदलनी चाहिए। वही हेमा मालिनी कल (बृहस्पतिवार) को वह अपना नामांकन भरेंगी।