मथुरा : बरसाना पुलिस का बड़ा एक्शन : वाहन चोर गिरोह के तीन सदस्य गिरफ्तार

चार बाइक और दो अबैध चाकू बरामद, न्यायिक अभिरक्षा में भेजे गए आरोपी

बरसाना/मथुरा। राधारानी की नगरी में चोरी की घटनाओ पर रोक लगाने के लिए बरसाना पुलिस ने रविवार तड़के बड़ी कार्रवाई करते हुए वाहन चोरी करने वाले गिरोह के तीन बदमाशो को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने इनके पास से चार चोरी की मोटरसाइकल और दो अबैध चाकू बरामद किए हैं।

थाना प्रभारी बरसाना के नेतृत्व में पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर चरण पहाडी यशोदा कुण्ड वाईपास शमसान घाट के पास से आरोपी रोहित पुत्र संतराम निवासी कस्बा छाता सोनू पुत्र मदनगोपाल निवासी आजनौख थाना बरसाना और देवदत्त पुत्र रामबाबू निवासी आजनौख थाना बरसाना को दबोचा। पूछताछ में सामने आया कि यह सभी मिलकर बरसाना और आसपास के इलाको में खडी बाइको को चोरी कर, नम्बर मिटाकर बेच देते थे।पुलिस के अनुसार बरामद मोटरसाइकिलो में एक बाइक थाना बरसाना में दर्ज एक मुकदमे से सम्बंधित मिली है। शेष बाइक के बारे में भी जानकारी जुटाकर कार्रवाई की जा रही है।पुलिस ने बताया कि गिरोह के अन्य सदस्यो की भी तलाश की जा रही है। पकडे गए तीनो आरोपियो को अदालत में पेश कर न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक