यूपी में तिहरे हत्याकांड : मथुरा में पूर्व प्रधान सहित तीन की गोली मारकर हत्या, मचा हड़कंप 

घटना मथुरा के थाना राया इलाके की है. तीनों रात में खेतों की रखवाली कर रहे थे.

मथुरा: यूपी के मथुरा में ट्रिपल मर्डर से सनसनी फैल गई. बदमाशों का शिकार होने वाले तीन लोगों में एक पूर्व फौजी व एक पूर्व प्रधान बताए जा रहे हैं. दोनों व एक अन्य व्यक्ति खेतों पर रखवाली के लिए सो रहे थे, इसी दौरान ये घटना हुई. पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है.

मामला मथुरा के थाना राया इलाके की है.

बताया जा रहा है कि सुंदर सिंह जाट, भंवर सिंह जाट और पूर्व ग्राम प्रधान सत्यप्रकाश जाट की गोली मारकर हत्या कर दी. तीनों अलग-अलग जगहों पर खेतों की रखवाली कर रहे थे. इसी दौरान अज्ञात बदमाशों ने उन्हें गोली मार दी. उनके शव खेतों पर मिले. घटना को क्यों अंजाम दिया गया, अब तक यह किसी को समझ नहीं आया है. ट्रिपल मर्डर की घटना से इलाके में दहशहत फैली हुई है .

घटना की जानकारी मिलते ही

एसएसपी सहित डॉग स्क्वाड और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची गई और जांच में जुट गई. पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस मामले में पुरानी रंजिश होने की भी जांच कर रही है. मृतकों में पूर्व प्रधान ओर पूर्व फोजी भी शामिल बताये जा रहे है. पुलिस टीम घटना की जांच में जुट गई है.

खबरें और भी हैं...

Leave a Comment

37 + = 43
Powered by MathCaptcha