महाकुम्भ में मुस्लिम की होगी एंट्री : निरंजनी अखाड़े ने की गंगा जमुनी पहल

Seema Pal

12 साल के बाद प्रयागराज में महाकुम्भ का आयोजन हो रहा है। इस बीच कुछ साधु-संतों ने मुस्लिमों की एंट्री बैन करने की मांग उठाई है। जिसके बाद से यह राजनीतिक चर्चा का विषय बन गया। हालांकि सरकार ने संतों की इस मांग से किनारा कर लिया हैष। वहीं महाकुंभ में मुसलमानों की एंट्री को लेकर छिड़े विवाद पर अब निरंजनी अखाड़े ने भी एंट्री कर ली है। निरंजनी अखाड़े ने देश में गंगा जमुनी संस्कृति के तहत मुस्लिमों को महाकुंभ में आने का समर्थन किया है। अब महाकुंभ में मुस्लिम समुदाय के लोग बैंड-बाजा बजाने से लेकर मेले में दुकानें तक लगा सकेंगे।

महाकुंभ में मुस्लिमों की होगी एंट्री

प्रयागराज में सन्यासी परंपरा के निरंजनी अखाड़े की पेशवाई यानी छावनी प्रवेश शोभायात्रा निकाली गई। इस शोभा यात्रा में डेढ़ दर्जन से ज्यादा राज्यों की बैंड पार्टियों को बुलाया गया। जिसमें ज्यादातर कलाकार मुस्लिम समुदाय के थे। इसपर निरंजनी अखाड़े की ओर से कहा गया कि पेशवाई के जरिए एकता और भाईचारे का संदेश दिया गया है। इसलिए इसमें दूसरे धर्मों के लोग भी शामिल हुए जो सनातन धर्म का सम्मान करते हैं और आस्था रखते हैं। इस दौरान महंत रवींद्र पुरी ने कहा कि पेशवाई शोभा यात्रा में मुस्लिम कलाकार को शामिल कर महाकुंभ में देश की एकता के संदेश को आगे बढ़ाने का काम किया जाएगा। निरंजनी अखाड़े की इस पहल से महाकुंभ में मुस्लिमों की एंट्री को हरी झंडी मिल गई है।

महाकुंभ में गैर सनातनी करेंगे घर वापसी

यहीं नहीं महंत रवींद्र पुरी ने आगे कहा कि इस बार महाकुम्भ में गैर सनातनी अपनी इच्छा से घर वापसी करेंगे। निरंजनी अखाड़ा सैंकड़ों की संख्या में गैर सनातनियों की घर वापसी कराएगा।

रजवी का दावा- वक्फ जमीन पर हो रहा महाकुंभ

इधर, महाकुम्भ में अब जमीन को लेकर भी विवाद गरमा रहा है। ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रजवी ने दावा किया है कि महाकुंभ का आयोजन जिस जमीन पर हो रहा है वह वक्फ की जमीन है। हालांकि रजवी ने आगे कहा कि उन्हें इस बात से कोई आपत्ति नहीं है। उन्होंने कहा कि वक्फ की जमीन पर महाकुम्भ का आयोजन होने से मुस्लिमों का मान बढ़ेगा। इसके साथ ही उन्होंने कुछ संतों द्वारा महाकुम्भ में मुसलमानों के प्रवेश पर रोक लगाने दुख जताया। रजवी ने कहा कि मुसलमानों की तरह संतों को भी बड़ा दिल दिखाना होगा।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें