मौनी अमावस्या व भौमवती अमावस्या आज, तीर्थ में दिखेंगे आस्था के रंग

नैमिषारण्य-सीतापुर। तीर्थ में आज मंगलवार को मौनी और माघी अमावस्या के संयोग पर बड़ी संख्या में भक्तों की भीड़ जुटने की संभावना है। इस बार अमावस्या का संयोग 1 फरवरी दिन मंगलवार को मिल रहा है। इसके साथ ही इस बार मौनी अमावस्या के साथ महोदय नामक दुर्लभ योग भी मिल रहा है। मंगलवार को अमावस्या होने के कारण इस अमावस्या को भौमावती अमावस्या भी कहा जाएगा। मान्यता है कि जिस दिन सुबह अमावस्या का योग मिलता है उस पूरे दिन अमावस्या मानी जाती है। इस बार तिथियों का ऐसा संयोग बन रहा है कि सोमवार दोपहर से अमावस्या लग रही है। यही वजह है कि अबकी बार माघ मास में सोमावती और भौमावती अमावस्या का अनोखा संयोग बना है। इस बार मौनी अमावस्या तिथि की शुरुआत सोमवार 31 जनवरी को अमावस्या तिथि की शुरुआत दोपहर में 02 बजकर 19 मिनट पर हो जाएगी। अमावस्या तिथि को लेकर ऐसी मान्यता है कि अगर सोमवार को सूर्यास्त से पहले कुछ पल के लिए ही अगर अमावस्या की तिथि लग रही है तो उसे सोमावती अमावस्या कहा जाता है। इस दिन अच्छी बात यह है कि यह तिथि दोपहर के समय लग रही है, जिससे पितरों के निमित्त तर्पण, पिंडदान, श्राद्ध आदि पितृकर्म कार्य भी किए जा सकते हैं। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार जिस दिन दोपहर के समय अमावस्या तिथि लग रही हो, उस दिन पितृ पूजन और पितरों के नाम का तर्पण किया जाना चाहिए।

जिस दिन सुबह के समय अमावस्या तिथि लग रही हो उस पूरे दिन अमावस्या में देव कार्य यानी देव पूजन का कार्य करना उचित होता है। इस बार अमावस्या 1 फरवरी दिन मंगलवार को सुबह 11 बजकर 16 मिनट तक रहेगी। मंगलवार को अमावस्या तिथि सुबह से ही है इसलिए इस दिन अमावस्या पूरे दिन रहेगी। इस दिन महोदय नामक शुभ योग भी बन रहा है, जिससे इस दिन का महत्व और भी बढ़ गया है। इसके साथ ही मंगलवार की रात को पंचक भी लग रहा है। अमावस्या पर किए जाने वाला स्नान, दान, पूजन आदि धार्मिक क्रियाकलाप 1 फरवरी को किये जाएंगे। मंगलवार को पड़ने के कारण इस पर्व को भौमावती अमावस्या कहा जाएगा। इस दिन व्रत, पूजा-पाठ और दान करने से शुभ फलों की प्राप्ति होती है। शास्त्रों में बताया गया है कि मंगलवार को पड़ने वाली भौमावती अमावस्या पर्व पर हनुमानजी की पूजा करने से कुंडली में मंगल ग्रह की कृपा बनी रहती है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक