राहुल पर बुआ का बड़ा बयान, पार्टी में मची खलबली 

लखनऊ: बहुजन समाज पार्टी (बसपा) सुप्रीमो मायावती ने संकेत दिया है कि वह कांग्रेस के साथ गठबंधन को तैयार हैं। बसपा ने कहा कि अगर कांग्रेस उत्तर प्रदेश में 10 लोकसभा सीटें चाहती है तो उसे अन्य राज्यों में बसपा को कम से कम 35 लोकसभा सीटें देनी होंगी। कांग्रेस नेता राजस्थान, छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनावों में गठबंधन पर अपना ध्यान दे रहे हैं और वे लोकसभा चुनावों के बारे में अभी बातचीत नहीं करना चाहते।

बसपा नेता सतीश चंद्र मिश्रा ने हाल ही में कांग्रेस पार्टी के नेता अहमद पटेल से मुलाकात की और उन्हें सूचित किया कि पार्टी प्रमुख मायावती हरियाणा, पंजाब, छत्तीसगढ़, राजस्थान, मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र सहित 6 राज्यों में बसपा के लिए कम से कम 35 लोकसभा सीटें चाहती हैं। कांग्रेस को यह बात को सुनकर आघात पहुंचा है क्योंकि बसपा का इन राज्यों में अब तक का प्रदर्शन बहुत ही खराब रहा है। आगे क्या होगा, इस संबंध में किसी को कोई जानकारी नहीं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक