श्रीमद्भागवत सप्ताह ज्ञान यज्ञ में रंगी मायानगरी

कृष्ण सुदामा मित्रता प्रसंग श्रवण कर सराबोर हुए श्रद्धालु

भास्कर समाचार सेवा

नोएडा। मायानगरी नोएडा के सेक्टर 46 स्थित सामुदायिक केंद्र में चल रही 7 दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा का अमृतपान करने के लिए कृष्ण भक्तों की बड़ी संख्या में भीड़ का सैलाब उमड़ रहा है। कथा मर्मज्ञ डॉ. लक्ष्मी नारायण मिश्र ने आज कृष्ण सुदामा मित्रता प्रसंग पर ज्ञान गंगा की अमृतवर्षा करते हुए कहा कि भगवान कृष्ण ने कभी भी अपनी लीला के धनी निर्धन का भेद नही किया। सुदामा एक निर्धन और गरीब साधारण पुरूष थे, इसके बावजूद भगवान कृष्ण ने उनके साथ दोस्ती और मित्रता का अटूट प्रेम निभाया। अपनी व्याख्यान की श्रृंखला को आगे बढ़ाते हुए कथा मर्मज्ञ ने कहा कि सुदामा की पत्नी सुशीला के कहने पर जब सुदामा द्वारिकाधीश श्रीकृष्ण के दरबार में पहुंचे तो भगवान श्रीकृष्ण ने उनके पैर धोए और परंपरागत ढंग से उनका हृदय से स्वागत किया। इसके बाद भगवान कृष्ण ने छोटे बड़े के भेद को हाशिए पर धकेल कर भगवान ने सुदामा से पूछा मित्र भाभी ने मेरे लिए क्या भेजा है। यह सुनकर सुदामा भाव विभोर हो गए व अपनी पोटली में रखे चावलों को दिखाया और कहा कि मित्र यह चावल आपके लिए लाया हूं।

इसी बीच योगेश्वर ने जैसे ही एक मुट्ठी चावल का भोग लगाया तो एक लोक उपहार स्वरूप अपने मित्र सुदामा को दे दिया, जैसे ही दूसरी मुट्ठी चावल का भगवान ने भोग किया तो सुदामा को दूसरा लोक मिला गया। भगवान श्रीकृष्ण अपने भक्तों से अटूट स्नेह रखते है। इस पवित्र श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन संयुक्त रूप से वीरेंद्र सिंह चौहान, सुधा चौहान, भगीरथ सिंह चौहान व मायादेवी कर रहे है। खास बात यह है कि कृष्ण सुदामा की कथा के दौरान बालक नमन ने भगवान श्रीकृष्ण का नाट्य रूप वेश धारण कर पूरे माहौल को कृष्ण मय बना दिया जबकि अभिषेक ने सुदामा का किरदार निभाया। इस दौरान पूरा माहौल तालियों की गड़गड़ाहट और राधे कृष्ण की जय हो से गूँजता रहा। कल यानी शनिवार को इस कथा का समापन हवन पूजन होगा। इस समारोह में कृष्ण भक्तों को कथा मर्मज्ञ डॉ. लक्ष्मी नारायण मिश्र जी महाराज ने भाग लेने के लिए आमंत्रित किया और आग्रह किया है कि इस आयोजन में साझीदार बन धर्म लाभ उठाएं। इस अवसर पर राधा दासी, संजय चौहान, जगदीश चौहान, महेंद्र सिंह चौहान, शिवांक चौहान, भावना चौहान, दीपक चौहान, पारत चौहान, विजय चौहान,अंकित चौहान, सन्नी चौहान, ईवान, प्रदीप शर्मा व इंद्रा शर्मा चेतराम शर्मा इंटर कॉलेज की चेयरपर्सन इंद्रा शर्मा, इंद्र वीर भाटी, विजय राणा, मूलचन चौहान, पवन, हरीश सिंह, राजवीर बंसल, सुरेश चंद, मांगेराम, ज्ञानेंद्र शर्मा, टीसी गौर आदि मुख्य रूप से मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...