मयंक ने क्षेत्र का नाम किया रोशन

भास्कर समाचार सेवा

मुरादनगर । क्षेत्र के युवक ने इंस्पेक्टर ऑफ सेंट्रल एक्साइज एंड कस्टम डिपार्टमेंट ऑफ रेवेन्यू मिनिस्ट्री ऑफ फाइनेंस गवर्नमेंट ऑफ इंडिया में नियुक्ति पाकर क्षेत्र का नाम रोशन किया है ।अमीरपुर गढ़ी निवासी पूर्व बसपा नेता अध्यापक डॉक्टर रामकिशोर गौतम ,के पुत्र मयंक गौतम, की नियुक्ति होने पर क्षेत्र के लोगों ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए उन्हें बधाई दी है। दलित समाज से होने के कारण मयंक को समाज के लोगों ने भी बधाई दी मयंक ने बताया कि वह पढ़ाई और तैयारी के लिए पूरा समय देता था माता पिता अध्यापकों का भी खूब सहयोग मिला। डॉ रामकिशोर गौतम, ने बताया कि उनका बेटा पढ़ाई में शुरू से ही प्रतिभावान रहा है अब महत्वपूर्ण जिम्मेदारी भी मिल गई है। पूर्व सभासद रोहतास जाटव, रघुनाथपुर जलालपुर के पूर्व प्रधान लोकेश एडवोकेट ,बसपा नेता विनोद जाटव, पत्रकार रणवीर गौतम, सभासद दिनेश कुमार, डॉ राधेश्याम दहिया, रविंद्र चौहान, मुनेश जिंदल ,देवेंद्र पायल ,महिपाल सिंह ,कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जनार्दन निम्मी , आदि ने उनके आवास पर पहुंचकर बधाई दी।

खबरें और भी हैं...