Mayawati Alerts Muslim: बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने शनिवार को लखनऊ स्थित अपने आवास पर एक प्रेसवार्ता को सम्बोधित किया है। उन्होंने कहा है कि इस समय संसद चल रहा है। विपक्ष देश व यहां जनहित के मुद्दे न उठाकर अपने राजनैतिक स्वार्थ में संभल में हुई हिंसा की आड़ में खासकर समाजवादी पार्टी और कांग्रेस पार्टी मुस्लिम वोटों को रिझाने में जुटे हुए हैं। ये पार्टिया मुस्लिम समाज के लोगों को अभी आपस में लड़ा रही है, जिससे मुस्लिम समाज के लोगों को सतर्क रहना जरूरी है।
मायावती ने कहा कि ज्यादा दुख की बात यह है कि जिनकी बदौलत से संसद में दलित वर्ग के सांसद पहुंचे हैं वो भी अपनी-अपनी पार्टियों के आकाओं को खुश करने के लिए दलित उत्पीड़न के मुद्दों पर अधिकांश: चुप ही बैठे हुए है। चाहे वो दलितों के उत्पीड़न का मामला अपने देश का हो या फिर बांग्लादेश का हो तो वहीं दूसरी तरफ पड़ोसी देश बांग्लादेश में सभी वर्गों के हिन्दू लोग जो बड़ी संख्या में जुल्म ज्यादती के शिकार हो रहे है।
मायावती ने कहा कि मुस्लिम वोट पाने के लिए संभल-संभल चिल्लाया जा रहा है। इस मामले में सपा-कांग्रेस व इनके समर्थक दल एक ही थाली के चट्टे—बट्टे हैं। उनका कहना है कि भाजपा और उनके नेतृत्व में चल रही केंद्र की सरकार अपनी जिम्मेवारी को आगे बढ़चढ़ के निभाये, ताकि सबसे ज्यादा शाेषण का शिकार हो रहे दलित व अन्य वीकर सेक्शन के लोगों को वहां और ज्यादा शिकार न होना पड़े।