मायावती ने कहा- हर पोलिंग बूथ को जिताना है, बीएसपी को सत्ता में वापस लाना है।

लखनऊ। उत्तर- प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर सभी खुद को जनता के सामने सही साबित करने में जुटे हुए हैं। वहीं बसपा की सुप्रीमों मायावती ने कहा कि ‘यूपी के 12 जिलों की 61 विधानसभा सीटों पर आज पांचवें चरण में भी हर पोलिंग बूथ को जिताना है और बीएसपी को सत्ता में वापस लाना है। बसपा सुप्रीमो मायावती ने रविवार को ट्वीटर के माध्यम से लिखा, यूपी के 12 जिलों की 61 विधानसभा सीटों पर आज पांचवें चरण में भी हर पोलिंग बूथ को जिताना है, बीएसपी को सत्ता में लाना है। प्रतिज्ञा व जिद के साथ वोटिंग करते रहना जरूरी, ताकि द्वेष, पक्षपात, उन्माद व तानाशाही आदि से मुक्त यहाँ सर्वजन हिताय व सर्वजन सुखाय की सरकार बन सके।

मतदाताओं को गुमराह करने में जुटी हैं पार्टियां

बसपा सुप्रीमो मायावती ने आगे कहाकि, पिछले चार चरणों के मतदान के बाद विरोधी पार्टियों की नींद व होश भी उड़े हुए हैं। अब वे किस्म-किस्म की अफवाहों के जरिए वोटरों को गुमराह करने में लग गए हैं, जिनके बहकावे में आए बिना अपनी सरकार बनाने की धुन में लगे रहना है। वास्तव में आने वाला कल अपनी पार्टी का है

मायावती के निशाने पर यूपी सरकार

बसपा सुप्रीमो मायावती ने शनिवार को यूपी सरकार को घेरा था। मायावती ने कहाकि, यूपी विधानसभा आमचुनाव के दौरान बढ़ती महंगाई, गरीबी, बेरोजगारी, द्वेषपूर्ण राजनीति, लचर कानून-व्यवस्था, रोजगार के अभाव में पलायन की मजबूरी व आवारा पशु आदि ज्वलन्त मुद्दे लोगों के दिल-दिमाग पर हावी होने से विरोधी पार्टियों की दाल यहां सही से गल नहीं पा रही है। शुभ संकेत।

वहीं मायावती ने कहा कि जबकि बीएसपी इन्हीं आमजनहित व कल्याण के खास मुद्दों पर यह चुनाव लड़ रही है ताकि सही नीयत व नीति से काम करके उत्तर प्रदेश में 2007 से 2012 की तरह विशेषकर अच्छी कानून-व्यवस्था व रोजी-रोजगार की उचित व्यवस्था करके लोगों के थोड़े अच्छे दिन लाए जा सकें, जिस पर ही लोगों को भरोसा है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें