मेयर ने किया कार्य क्षेत्र का निरीक्षण, बोली ये बड़ी बात, कहा…

अतुल शर्मा 
साहिबाबाद के श्रीराम कॉम्पाउंड विक्रम एंकलेव एक्सटेन्शन में  गाज़ियाबाद की मेयर श्रीमति आशा शर्मा  ओर पार्षद सरदार सिंह भाटी ने निर्माण कार्य का निरीक्षण किया मेयर ने बताया इस पार्क में बेठने की व्यवस्था के लिए हट (झोंपड़ी)का निर्माण कार्य चल रहा हे
जिसके बनने से बुजुर्गो  व माताओं बहनो ओर कॉलोनी निवासियो के लिए पार्क में बेठने  व बरसात व धूप में बठने के लिए अच्छी व्यवस्था हो जाएगी साथ ही साथ पार्क की चारो साइड की दीवारों पर भगवा कलर से सोन्दिर्यकरण का निर्माण कार्य होगा ओर नगर निगम के ठेकेदार को सख़्त निर्देश दिए की पार्क के निर्माण कार्य में किसी भी तरह की घटिया सामग्री का उपयोग ना हो मेटेरियल की गुणवक्ता का विशेष ध्यान रखा जाय इस मोके पर रवि भाटी,कालीचरण पहलवान,रामजीवन सिंह,केलाश यादव,सुधीर ,साहिल ठाकुर,ललित,टिंकू,मुकेश शर्मा,दीपक ठाकुर आदि लोग उपस्थित रहे

खबरें और भी हैं...

Leave a Comment

2 + 6 =
Powered by MathCaptcha