महापौर नूतन राठौर ने किया खत्ताघर का निरीक्षण

भास्कर समाचार सेवा

फिरोजाबाद। खत्ताघर पर नगर निगम द्वारा ठोस अपशिष्ट प्रबंधन, लीगेसी वेस्ट प्रबंधन एवं एमआरएफ द्वारा सूखे कचरे से कम्पोस्ट बनाये जाने संबंधी संचालित कार्यों परियोजनाओं का महापौर के द्वारा स्थलीय निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान उन्होने कार्यदायी संस्थाओं के प्रतिनिधियों को सॉलिड वेस्ट एवं लिगेसी वेस्ट से संबंधित कार्यों को निर्धारित प्रक्रिया एवं मानक के अनुसार समयबद्ध रूप से पूर्ण करायें जाने के निर्देश दिये। नगर निगम द्वारा कुतकपुर चनौरा स्थित ठोस अपशिष्ट प्रसंस्करण केन्द्र पर दो एमआरएफ का निर्माण कार्य पूर्ण कर संचालन किया जा राहा है। जिसका गुरूवार को माहापौर नूतन राठौर के द्वारा निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान महापौर ने बताया कि एमआरएफ द्वारा सूखे कचरे को 09 अलग-अलग भाग में पृथक्करण करते हुए सूखे कचरे का सही निस्तारण किया जा रहा है। एमआरएफ के संचालन से नगर निगम को राजस्व की प्राप्ति भी हो रही है। जिसमे अभी तक कुल 188518 मीट्रिक टन लिगेसी वेस्ट के सापेक्ष 12070 मीट्रिक टन लिगेसी वेस्ट का निस्तारण किया जा चुका है। निरीक्षण के दौरान उन्होने संबंधित कार्यदायी संस्थाओं के प्रतिनिधियों को स्पष्ट एवं कड़े निर्देश दिये गये कि सॉलिड वेस्ट एवं लिगेसी वेस्ट से संबंधित कार्यों को निर्धारित प्रक्रिया एवं मानक के अनुसार समयबद्ध रूप से पूर्ण करायें। साथ ही विभागीय अधिकारियों मुख्य अभियंता, अधिशासी अभियंता, नगर स्वास्थ्य अधिकारी, जेडएसओ को निर्देशित किया गया कि समस्त परियेाजनाओं का ससमय निरीक्षण करें एवं निर्धारित मानक एवं विशिष्टियों के अनुरूप कार्य पूर्ण करायें। कार्यदायी संस्थाओं द्वारा किये जा रहे कार्यों पर पैनी नजर रखें ताकि जनता की धनराशि का किसी भी दशा में अपव्यय न होने पाये। निरीक्षण के दौरान नगर आयुक्त प्रेरणा शर्मा, उदय गुप्ता, केशवदेव शंखवार, पार्षद गेंदालाल राठौर, विजय शर्मा, सतेन्द्र कुमार, निहाल सिंह, विद्याराम शंखवार, हरीओम वर्मा, प्रमोद राजौरिया, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य नानक चन्द्र अग्रवाल, उमाशंकर मिश्रा, विवेक अग्रवाल, मुख्य अभियन्ता संजय कुमार, जोनल सैनेटरी आफिसर दलवीर सिंह नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ प्रताप सिंह, उपस्थित रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक