एमडी ने किया विद्युत दुर्घटना पर अंकुश लगाने का आह्वान

अनुबंध के माध्यम से तैनात आउटसोर्स एजेन्सियों के प्रतिनिधियों के साथ की बैठक

भास्कर समाचार सेवा
मेरठ। प्रबन्ध निदेशक चैत्रा वी ने ऊर्जा भवन मुख्यालय में स्थित मीटिंग हॉल में समस्त 14 जनपदों के अधीक्षण अभियन्ता (वितरण) एवं 33/11 केवी सब-स्टेशनों के अनुरक्षण में कार्य हेतु अनुबन्ध के माध्यम से तैनात आउटसोर्स एजेन्सियों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की।

प्रबन्ध निदेशक ने अधीक्षण अभियन्ता (वितरण) एवं आउटसोर्स ऐजेन्सियों के प्रतिनिधियों से विद्युत दुर्घटना पर अंकुश लगाने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि लाईनों पर कार्य करने हेतु संविदा कर्मियों को सभी सुरक्षा उपकरण उपलब्ध करायी जाए, जिससे कि विद्युत दुर्घटनाओं से बचा जा सके। बैठक में आउटसोर्स ऐजेन्सियों के प्रतिनिधियों द्वारा विद्युत सुरक्षा उपकरणों के सही उपयोग का प्रजेन्टेशन दिया गया। एसके पुरवार (निदेशक, कार्मिक एवं प्रबधंक) ने आउटसोर्स ऐजेन्सियों को निर्देश दिये की संविदा कर्मियों को समय पर वेतन, फोटो आईडी कार्ड, कर्मचारी भविष्य निधि (ईपीएफ), कर्मचारी राज्य बीमा (ईएसआईसी) का लाभ सुनिश्चित किया जाए।

बैठक में अनिल कुमार जायसवाल (मुख्य अभियन्ता, मानव संसाधन एवं प्रशासन), ज्ञानेन्द्र कुमार (अधीक्षण अभियन्ता), मदनपाल सिंह (अधिशासी अभियन्ता, मुख्यालय), संजीव कुमार (अधिशासी अभियन्ता, एचआर), आरके सिंह (अधिशासी अभियन्ता), पारूल चौधरी (कार्मिक अधिकारी), सुनील कुमार (अवर अभियन्ता, मुख्यालय) आदि कर्मचारी एवं अधिकारीगण उपस्थित रहें।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें