हरिद्वार में बिना लाइसेंस के धड़ल्ले से चल रहा है मांस का कारोबार

दैनिक भास्कर समाचार सेवा

हरिद्वार। देवभूमि भैरव सेना संगठन के जिलाध्यक्ष चरणजीत पाहवा ने कहा कि हरिद्वार में बिना लाइसेंस के मांस का कारोबार धड़ल्ले से चल रहा है, लेकिन प्रशासन अवैध रूप से चल रहे मांस के कारोबार पर रोक नहीं लगा पा रहा है। संगठन के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने स्कूटी पर कट्टे में मांस लेकर जा रहे दो मांस विक्रेताओं को भेल सेक्टर एक में रामलीला ग्राउंड के पास पकड़कर पुलिस व नगर अधिकारियों को सौंप दिया।

देवभूमि भैरव सेना संगठन ने की मांग

पाहवा ने कहा कि धर्मनगरी में बिना लाइसेंस के सैकड़ों मांस की दुकानें अवैध रूप से चल रही हैं। घनी आबादी में खुलेआम पशु काटे जा रहे हैं। अधिकांश दुकानदारों के पास पशु कटान का लाइसेंस तक नहीं हैं। नगर निगम प्रशासन न तो इन पर कोई प्रभावी कार्रवाई कर रहा है और ना ही न्यायालय के आदेशों का पालन करा पा रहा है। 15 दिन पूर्व इस संबंध में संगठन की ओर से मुख्य नगर अधिकारी को ज्ञापन दिया गया था। इसके बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हो रही है।

सरकार को सभी मांस की दुकानों को शहर से बाहर भेजना चाहिए। मांस के कारोबार के चलते गंगा भी प्रदूषित हो रही है। यदि नगर निगम प्रशासन इस संबंध में कार्रवाई नहीं करता है तो नगर निगम में धरना प्रदर्शन करने के साथ कार्यालयों पर तालाबंदी की जाएगी। इस दौरान विक्की चौहान, मुकेश जैन, मीडिया प्रभारी समकित जैन, विशाल प्रजापति, पंकज शर्मा, मुकेश गुप्ता, शहर मंत्री अनिल सैनी, अमरीश गोयल, प्रवेश शर्मा आदि शामिल रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

इस प्यार को क्या नाम दूं… फारुक अब्दुल्ला ने किए माता वैष्णो देवी के दर्शन लखनऊ में गणतंत्र दिवस की फुल ड्रेस रिहर्सल दिल्ली में का बा! नेहा सिंह राठौर ने केजरीवाल पर गाया गाना CM योगी ने केजरीवाल से पूछा- क्या आप यमुना में डुबकी लगा सकते हैं”