पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा
गाजियाबाद। मसूरी थाना क्षेत्र के राधा कुंज सोसाइटी में उस समय सनसनी फैल गई। जब एक मैकेनिकल इंजीनियर युवक ने पंखे से लटककर आत्महत्या कर ली । सोसायटी के लोगों द्वारा इस मामले की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक के शव को पंखे से उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुट गई। जानकारी के अनुसार बता दे कि 28 वर्षीय आश्रय रस्तोगी पुत्र विजय रस्तोगी निवासी जी 1005 राधा कृष्ण एनक्लेव में रहकर पढ़ाई के कार्य भी करता था। इसी बीच पड़ोसी ने सूचना दी कि कमरे पर रहने वाले युवक का शव पंखे से लटक रहा है । पुलिस जब मौके पर पहुंची तो युवक पंखे से लटक रहा था उसे पंखे से उतारकर आनन-फानन में हॉस्पिटल में ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसी बीच पुलिस द्वारा मृतक के परिजनों को सूचना दी गई और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। परिजनों के अनुसार उनका परिवार राजनगर एक्सटेंशन में रहता है। और उनका बेटा मैकेनिकल इंजीनियर की पढ़ाई के साथ कार्य कर रहा था और राधा कुंज सोसायटी में फ्लैट नंबर 1005 में रहता था। एसएचओ योगेंद्र सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि कंट्रोल रूम की सूचना के आधार पर राधा कुंज सोसाइटी में पहुंचकर पंखे से लटक रहे युवक को नीचे उतारा और हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और पूरे मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।