कैंसर ,दंत व नेत्र की विशेषज्ञ डाक्टरो ने की पडताल
कैंसंर से लडने के लिए दिये टिप्स
गाजियाबाद। स्थानीय संजय नगर सैक्टर 23 स्थित रामकिशन इंस्टीटयूट सीनियर सैकेन्डरी स्कूल परिसर में आज रोटरी कलब की चार संस्थाओ के तत्वावधान में आज एक विशाल निशुल्क जांच स्वास्थ्य शिविर आयोजिक किया गया। इस मौके पर कैंसर ,दंत तथा नेत्रो की विशेषज्ञ चिकित्सको ने जांच की । खास बात यह है इस शिविर में स्कूल के डेढ हजार बच्चो व शहर के नागरिाको की जांच कर उन्हे निशुल्क परामर्श दिया। समारोह को सम्बोधित करते हुए रोटरी कलब आॅफ गाजियाबाद सफायर की अध्यक्षा निशा गर्ग व रोटरैक्ट नार्थ के अध्यक्ष हिमांशु गर्ग ने कहा कि कैंसर लाइलाज बीमारी नही है , यदि समय समय पर हम शारीरिक जांच कराये तो इसका समय से पता चल जाता है और इलाज कर इसे हराया जा सकता है।
इसीक्रम में रोटरी कलब दिल्ली मोनार्क के अध्यक्ष नमन जैन ने कहा कि मानव सेवा ही वास्तव में नारायण सेवा है। जबकि रोटरी कलब निकुंज की अध्यक्षा राखी गर्ग ने कहा कि इस शिविर का उददेश्य ही कैंसर दंत व नेत्र रोगो के बारे में बच्चो व नागरिको जागरूकता पैदा करना है। इसी बीच मुख्य अतिथि के रूप में पधारे रोटरी कलब के डीजी सुभाष जैन व आरकेआई के निदेशक आलोक गर्ग ने इस सफल आयोजन के लिए बधाई देते हुए कहा कि इस प्रकार के आयोजन जनमानस में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता पैदा करते है। इस अवसर पर रोटेरियन बबीता जैन ,सुधीर गुप्ता , अलका सिम्मी अनीता सिंघल अनीता शर्मा अनु अराधना आशिमा जैन मनीषा मिली रचना पिंकी रूपा सुरभी स्वर्णा वंदना विनीता आदि प्रमुख रूप से मौजूद थे।