मेरठ । एक पाकिस्तानी युवक ने मेरठ के कंकरखेड़ा की युवती को अपने लव ट्रैप में फंसा लिया। तीन दिन से लापता युवती के दुबई जाने की आशंका है। भाजपा सांसद राजेंद्र अग्रवाल से पीड़ित परिवार ने शिकायत की, तब जाकर पुलिस हरकत में आई। पीड़ित परिवार ने मुख्यमंत्री से भी शिकायत करके कार्रवाई की मांग की। पुलिस को आशंका है कि युवती दुबई पहुंच चुकी है। अभी तक पाकिस्तानी लड़कियां ही भारत के युवकों को हनी ट्रैप में फंसाती थी।
अब पाकिस्तान के युवकों ने भी भारत की लड़कियों को अपने लव ट्रैप में फंसाना शुरू कर दिया है। यह सारा खेल फेसबुक, इंस्टाग्राम आदि सोशल साइट्स के जरिए दुबई से खेला जा रहा है। मेरठ के कंकरखेड़ा की युवती को पाकिस्तानी युवक ने अपने जाल में फंसा लिया और तीन दिन पहले युवती अपने घर से गायब हो गई। पहले पुलिस ने इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की तो पीड़ित परिवार ने भाजपा सांसद राजेंद्र अग्रवाल से शिकायत की। सांसद के हस्तक्षेप पर पुलिस ने इसकी जांच शुरू कर दी। पुलिस की साइबर टीम ने युवती और पाकिस्तानी युवक की वाट्सऐप चैटिंग की पड़ताल की तो पता चला कि युवती दुबई जाने की बात कह रही है।
युवक की फेसबुक व इंस्टाग्राम आईडी दुबई के पते से चल रही है। पुलिस का कहना है कि युवती की आखिरी लोकेशन दिल्ली एयरपोर्ट पर मिली, इसके बाद उसका फोन बंद हो गया। ऐसे में युवती के दुबई जाने की आशंका है। अभी तक की जांच में पता चला कि युवती को एक मुस्लिम युवक ने अपने जाल में फंसा लिया और अच्छी नौकरी दिलाने का झांसा देकर उसे दुबई बुलाने का आॅफर दिया। इसी आॅफर के चक्कर में युवती अपने घर से गायब हुई है।
घरवालों को पता नहीं चला पासपोर्ट का
युवती ने अभी हाल ही में अपना पासपोर्ट बनवाया है। जबकि इस बात का युवती के परिजनों को कुछ पता नहीं चला। इस मामले में पुलिस व एलआईयू की भूमिका की भी साईबर टीम जांच कर रही है। अभी तक की जांच में सामने आया कि पाकिस्तानी युवक लगातार इस तरह की हरकतें कर रहा था। एसपी क्राइम रामअर्ज का कहना है कि गायब हुई युवती की तलाश की जा रही है। दिल्ली में स्थित यूएई दूतावास से भी जानकारी मांगी जा रही है। जल्दी ही उसका पता लगा लिया जाएगा।