परीक्षा का जुनून: डासना जिला जेल में गाजियाबाद के अलावा मेरठ और सहारनपुर के बंदी भी दे रहे परीक्षा

एमजे चौधरी
गाजियाबाद। उत्तर प्रदेश की सबसे हाईटेक जेल डासना में 10वीं और 12वीं के परीक्षार्थी बंदी भी परीक्षा दे रहे हैं। खास बात यह है कि गाजियाबाद के अलावा मेरठ सहारनपुर के बंदी भी डासन की जिला जेल में आकर परीक्षा दे रहे है। शिक्षकों द्वारा परीक्षा को सकुशल संपन्न कराने के उद्देश्य से तमाम इंतजाम और मजबूती के साथ डटे हुए दिखाई दिए। जेल अधीक्षक आलोक सिंह ने बताया कि जेल परिसर में बोर्ड परीक्षा के अलावा स्नातक के परीक्षार्थी बंदी भी जेल में परीक्षा दे रहे हैं। इस बार दसवीं और बारहवीं कक्षा में 34, 34 बंदी परीक्षार्थी जेल में परीक्षा दे रहे हैं। जिनमें पांच बंदी मेरठ से और एक बंदी सहारनपुर से आकर डासना की जिला जेल में परीक्षा दे रहे हैं। गौरतलब है कि आठवीं कक्षा के 60 और पांचवी कक्षा के 5 बच्चे परीक्षा दे रहे हैं। इसके अलावा राष्ट्रश्री मुक्त विश्वविद्यालय के 36 बच्चे भी इसके साथ ही इग्नू के 300 से अधिक बंदी परीक्षा दे रहे हैं।बीए. प्रथम में 16 बंदी वही बीकॉम में 13 बंदी परीक्षा दे रहे हैं ।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें