मेरठ: यूपी के जिले मेरठ से गिरफ्तार सेना के गद्दार जवान कंचन सिंह को लेकर लोगो में आक्रोश बढ़ गया है खबर ये भी आ रही है. दिल्ली की खुफिया एजंसी और सेना ने व्यक्तिगत स्तर पर अपनी जांच शुरू कर दी है। शुरुआती जांच में जो बात सामने आई है वो दिल दहला देने वाली थी
बताया जा रहा है कि आरोपी सैनिक कंचन सिंह के अकाउंट में पाकिस्तान से सात लाख रुपये भेजे गए थे। ये एक निजी अकाउंट था जिसकी जानकारी सेना को नहीं दी गई थी। जवान के कारनामों का भंडाफोड़ होने के बाद सेना को इस बातअभी तक हुई जांच से मिली जानकारी के मुताबिक सैन्य सूत्रों के मुताबिक कंचन के सैलरी खाते को मिलाकर कुल तीन खाते हैं। जिसमें से उसने दो खातों की जानकारी तो सेना को दे रखी थी लेकिन बाकी अन्य खातों के बार में सेना को कोई जानकारी नहीं थी।इसी तीसरे खात में पाकिस्तान की ओर से 7 लाख रुपये भेजे गए हैं। सेना बाकी के घर के सदस्यों के खातों की जानकारी जुटाने में लग गई है।सेना में कंचन की नौकरी को आठ साल हुए हैं। सैना मानकर चल रही है कि इतने कम सालों में इतनी रकम उसके खाते में जमा नहीं हो सकती थी। सेना इस मामले की जांच हर एंगल से कर रही है।
सेना उन लोगों पर भी निगरानी रखे हुए है जो जो सेना में या व्यक्तिगत तौर पर कंचन सिंह से जुड़े हुए थे। वहीं दिल्ली से खुफिया एजेंसियों के लोग दो दिन से मेरठ में ही डेरा डाले हुए हैं, लेकिन दूसरी एजेंसियों को अभी सेना ज्यादा जानकारी नहीं मुहैया करा रही है। मामले की जांच गोपनीय तरीके से चल रही है।