Meerut Murder :   मौत का इंजेक्शन खरीदा..नशीला पदार्थ खिलाया फिर… 

मेरठ में हुए सौरभ राजपूत हत्याकांड में लगातार नए खुलासे हो रहे हैं. मुख्य आरोपी मुस्कान रस्तोगी और उसके प्रेमी साहिल शुक्ला ने मिलकर इस हत्या की साजिश रची थी. पुलिस जांच में सामने आया है कि उन्होंने हत्या की प्रेरणा तापसी पन्नू और विक्रांत मैसी की फिल्म हसीन दिलरुबा से ली थी. यहां हम इस जघन्य अपराध से जुड़े अब तक के 10 बड़े खुलासों पर नज़र डालते हैं.

1. फिल्म और यूट्यूब से बनाया था हत्या का प्लान

पुलिस जांच में पता चला कि मुस्कान ने अपने पति सौरभ राजपूत को मारने के लिए यूट्यूब पर सर्च किया था. उसने तापसी पन्नू की फिल्म हसीन दिलरुबा के दोनों पार्ट देखे और वहीं से शव को ठिकाने लगाने का आइडिया लिया.

2. मौत का इंजेक्शन खरीदा

हत्या की साजिश के तहत मुस्कान और साहिल ने सौरभ को मारने के लिए नशीला इंजेक्शन खरीदा था. रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह इंजेक्शन मेरठ के एक मेडिकल स्टोर से खरीदा गया था.

3. नशीला पदार्थ खिलाकर की हत्या

हत्या की रात, मुस्कान और साहिल ने सौरभ को पहले नशीला पदार्थ खिलाया। जब वह पूरी तरह बेहोश हो गया, तो साहिल ने उसे चाकू से गोद दिया.

4. शव के टुकड़े कर ड्रम में भरा

हत्या के बाद दोनों ने सौरभ के शव के कई टुकड़े किए और उन्हें सीमेंट से भरे ड्रम में डाल दिया.

5. हत्या के बाद छुट्टी मनाने गए

हत्या को अंजाम देने के बाद, मुस्कान और साहिल पुलिस को गुमराह करने के लिए हिमाचल प्रदेश चले गए और सौरभ के फोन से उसके परिवार को मैसेज भेजते रहे.

6. परिवार को हुआ शक, पुलिस को दी जानकारी

सौरभ के परिवार को जब उससे कई दिनों तक संपर्क नहीं हुआ, तो उन्होंने 18 मार्च को पुलिस में शिकायत दर्ज कराई.

7. गिरफ्तार होने के बाद जेल में हाल बेहाल

गिरफ्तारी के बाद से मुस्कान और साहिल दोनों मानसिक तनाव से गुजर रहे हैं। वे न ठीक से खा रहे हैं और न ही सो पा रहे हैं.

8. मुस्कान के माता-पिता ने मांगी फांसी की सजा

मुस्कान के माता-पिता ने अपनी बेटी का समर्थन करने से इनकार कर दिया है और उसके लिए कड़ी सजा की मांग की है.

9. सरकारी वकील की मांग

अपने परिवार से समर्थन न मिलने पर मुस्कान ने अदालत से सरकारी वकील की मांग की है.

10. पुलिस की विशेष टीम कर रही निगरानी

जेल प्रशासन ने मुस्कान और साहिल की हालत को देखते हुए उन पर निगरानी रखने के लिए एक विशेष टीम बनाई है.

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले इस प्यार को क्या नाम दूं… फारुक अब्दुल्ला ने किए माता वैष्णो देवी के दर्शन