
Meerut Murder Case Latest Update: मेरठ के सौरभ राजपूत मर्हडर केस में हर रोज नए खुलासे हो रहे हैं, जिससे मामला और जटिल बनता जा रहा है. मुख्य आरोपी मुस्कान की मां कविता रस्तोगी, जो पहले अपनी बेटी के लिए फांसी की मांग कर रही थीं, अब खुद शक के घेरे में हैं. जांच में पता चला है कि कविता रस्तोगी वास्तव में मुस्कान की सौतेली मां हैं.
पुलिस जांच में यह भी सामने आया है कि सौरभ के पास करीब छह लाख रुपये थे, जिनमें से एक लाख रुपये मुस्कान के खाते में ट्रांसफर किए गए थे. इसके अलावा, मुस्कान की मां के बैंक खाते में भी सौरभ के पैसे ट्रांसफर होने के सबूत मिले हैं. अब पुलिस यह जांच कर रही है कि ये पैसे किन-किन खातों में गए और उनका कहां उपयोग हुआ.
सौरभ मर्डर केस के बड़े अपडेट्स
- सौरभ के परिवार ने आरोप लगाया है कि मुस्कान और उसके परिवार ने सौरभ के लंदन से कमाए हुए पैसे को हड़पने की साजिश रची थी. उन्होंने यह भी दावा किया कि मुस्कान के परिवार ने पुलिस के सामने आत्मसमर्पण करने से पहले सौरभ की लाश को ठिकाने लगाने की कोशिश की थी, लेकिन असफल रहे.
- मेरठ के एसपी सिटी आयुष विक्रम के अनुसार, सौरभ के पास लगभग 6 लाख रुपये थे, जिनमें से 1 लाख रुपये मुस्कान के खाते में और कुछ राशि कविता के खाते में ट्रांसफर की गई थी.
- सौरभ के भाई बबलू ने आरोप लगाया है कि मुस्कान और उसके परिवार ने सौरभ के लंदन से कमाए पैसों का दुरुपयोग किया. इन पैसों से मुस्कान के परिवार ने मकान और अन्य संपत्तियां खरीदीं. बबलू ने यह भी कहा कि मुस्कान पहले भी दो बार घर से भाग चुकी थी, और सौरभ ने तलाक के लिए अर्जी दी थी, लेकिन तलाक नहीं हो सका.
- जांच में यह भी सामने आया है कि साहिल अंधविश्वासी था और उसने मुस्कान से सौरभ का ‘वध’ करने के लिए कहा था. हत्या के बाद, साहिल ने सौरभ का सिर और हथेलियां काटकर अपने घर ले गया, जिससे तंत्र-मंत्र और काला जादू के एंगल की भी जांच की जा रही है.
- सौरभ के परिवार ने मुस्कान और उसके प्रेमी साहिल के साथ-साथ मुस्कान के परिवार के अन्य सदस्यों के खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई की मांग की है. वे आरोप लगा रहे हैं कि इस हत्या में केवल मुस्कान और साहिल ही नहीं, बल्कि पूरा परिवार शामिल है.
- मेरठ पुलिस ने बताया कि सौरभ की हत्या करने के बाद मुस्कान और साहिल हिमाचल प्रदेश घूमने गए थे. यहां से वापस लौटने के बाद मुस्कान ने मां को हत्या के बारे में जानकारी दी.
- इन नए खुलासों के बाद, पुलिस ने मुस्कान और उसके प्रेमी साहिल को रिमांड पर लेने की तैयारी की है ताकि मामले की गहन जांच की जा सके. साथ ही, मुस्कान के माता-पिता के बैंक खातों की भी जांच की जा रही है ताकि सच्चाई सामने आ सके.
- मुस्कान और साहिल शुक्ला का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें दोनों होली खेलते हुए नजर आ रहे हैं. यह वीडियो हत्या के बाद का है.
- मुस्कान की मां कविता ने बच्चों से भावुक अपील की. उन्होंने कहा कि बच्चों को अपने माता-पिता से कोई भी बात नहीं छिपानी चाहिए. हमने मुस्कान से बार-बार उसकी परेशानी पूछने की कोशिश की, लेकिन उसने हमें कुछ नहीं बताया.
- मुस्कान के पिता प्रमोद ने कहा कि सौरभ की हत्या मामले में जल्द से जल्द फैसला आना चाहिए. आरोपियों को फांसी की सजा मिलनी चाहिए.