बहराइच : डीएम डॉ दिनेश चन्द्र की अध्यक्षता में बैठक सम्पन्न

बहराइच । आकांक्षात्मक जनपदों के लिए नीति आयोग द्वारा निर्धारित सूचकांको स्वास्थ्य पोषण, शिक्षा, मूलभूत संरचना, कृषि एवं जल संसाधन, कौशल विकास, वित्तीय समावेशन इत्यादि सूचकांको के प्रगति की समीक्षा हेतु मंगलवार देर शाम कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक के दौरान जिलाधिकारी डॉ दिनेश चन्द्र ने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिया कि अपने स्तर से विभागीय अधिकारी सूचकांको के प्रगति की नियमित समीक्षा एवं मानीटरिंग करते रहे ताकि किसी भी दशा में जनपद का रैंक प्रभावित न होने पाये। उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि जिन सूचकांको की प्रगति संतोषजनक न हो उसके लिए विशेष प्रयास कर प्रगति मानक के अनुसार लाया जाये।

नीति आयोग के सूचकांको के प्रगति की गयी समीक्षा

जिलाधिकारी डॉ चन्द्र ने अधिकारियों को यह भी निर्देश दिया कि प्रदेश सरकार के आगामी 25 मार्च 2023 को एक वर्ष का कार्यकाल पूर्ण करने के अवसर पर शासन द्वारा प्रदेश सरकार की उपलब्धियों का एक संग्रह जनसूचनार्थ प्रकाशित कराये जाने का निर्णय लिया गया है। सभी अधिकारी अपने विभाग के योजनाओं एवं कार्यक्रमों के एक वर्ष की उपलब्धि तत्काल जिला अर्थ संख्या अधिकारी को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें ताकि समय से प्रगति विवरण शासन को उपलब्ध कराया जा सके। इस कार्य में किसी प्रकार की लापरवाही व उदासीनता क्षम्य नहीं होगी।

एक वर्ष की उपलब्धि शासन को तत्काल उपलब्ध कराये जाने के दिये गये निर्देश

इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ एस.के. सिंह, उप निदेशक कृषि टी.पी. शाही, जिला अर्थ संख्या अधिकारी डॉ अर्चना सिंह, जिला उद्यान अधिकारी पारसनाथ, जिला पूर्ति अधिकारी अनन्त प्रताप, उपायुक्त मनरेगा के.डी. गोस्वामी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अव्यक्तराम तिवारी, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ राजेन्द्र वर्मा, जिला कार्यक्रम अधिकारी राजकपूर, डीपीएम एनएचएम सरयू खान, प्रधानाचार्य आईटीआई प्रदीप अग्निहोत्री, जिला आयुर्वेदिक अधिकारी डॉ अशोक कुमार गुलशन, उपायुक्त श्रम सिद्धार्थ, जिला समाज कल्याण अधिकारी रमाशंकर, जिला प्रोबेशन अधिकारी विनय सिंह, जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी वी.पी. सत्यार्थी सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें