भास्कर समाचार सेवा
हाथरस। नए वर्ष में विकास कार्यों को लेकर जिला पंचायत कार्यालय में एक बैठक आयोजित की गई। जिसमें जिला पंचायत अध्यक्ष सीमा उपाध्याय के साथ जिले के तीनों विधायक व सभी जिला पंचायत सदस्य मौजूद रहे। बैठक में सभी जनप्रतिनिधियों द्वारा जिले में विकास को लेकर चर्चा की गई। बता दें कि अलीगढ़ रोड स्थित जिला पंचायत कार्यालय में जिले में विकास कार्य को लेकर एक बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष सीमा उपाध्याय, सदर विधायक अंजुला सिंह माहौर, सिकन्दराराव विधायक वीरेंद्र सिंह राणा, सादाबाद विधायक प्रदीप उर्फ गुड्डू चौधरी ने भाग लेकर जिले पर होने वाले विकास कार्यों की चर्चा की। बैठक में अधूरे पड़े कार्य को जल्द से जल्द करने के लिए ठेकेदारों को निर्देशित किया गया। बैठक में सभी जनप्रतिनिधियों ने शासन की मंशा के अनुरूप अधिक से अधिक लोगों को सरकार की योजना व क्षेत्र में अधिक से अधिक विकास होने पर चर्चा की।
खबरें और भी हैं...
मौनी अमावस्या पर 8 से 10 करोड़ श्रद्धालुओं के संगम स्नान का अनुमान, अमृत स्नान को लेकर…
बड़ी खबर, महाकुंभ 2025