नगर की मुख्य समस्याओं से अधिकारियों को कराया गया अवगत
भास्कर समाचार सेवा
सिकंदराबाद। नगर की विभिन्न समस्याओं को लेकर सिकंदराबाद के व्यापार मंडल व अधिकारियों की एक बैठक का आयोजन किया गया ।जिसमें नगर की मुख्य समस्याओं सें अधिकारियों को अवगत कराया गया।
सोमवार को एसडीएम कार्यालय स्थित सभागार में नगर के व्यापार मंडल व अधिकारियों के साथ एक बैठक एस डी एम रेनू व सीओ विकास प्रताप चौहान की अध्यक्षता में आयोजित की गई ।जिसमें व्यपारियो ने नगर की मुख्य समस्याओं से अधिकारियों को अवगत कराया ।बैठक में इटवा व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष रविंद्र शर्मा ने कहा कि इस प्रकार की बैठक प्रत्येक माह होनी चाहिए ।जिससे कि अधिकारी और व्यापारी एक दूसरे को आसानी से समझ सकें ।इस दौरान उन्होंने अवैध स्टैंड ,सड़क किनारे लगी ठेलिया,पार्किंग की व्यवस्था ना होना ,खुले में मीट बिक्री पर वन और गो संरक्षण के कार्य ,क्षेत्रों में फैली गंदगी ,स्वास्थ्य विभाग की छापेमारी ,जर्जर विद्युत व्यवस्था ,एटीएम बदलने की वारदातें , बड़े हाउस एक्ट में संशोधन ,डिवाइडर पर रिफ्लेक्टर का ना होना व आवारा गोवंश के संरक्षण के लिए कोई व्यवस्था आदि समस्याओं के संबंध में अवगत कराया गया। उद्योग व्यापार मंडल के नितिन जैन ने कहा कि होली त्यौहार से पूर्व खाद्य विभाग व अतिक्रमण हटाने जैसी कार्रवाई को कम किया जाए ।जिससे कि व्यापारी त्योहार के समय में अपना व्यापार आराम से के सके। केशव दीक्षित ने बाजारों में ई-रिक्शा वनवे करने व काशीराम आवास में असामाजिक तत्वों के ठिकानाबनाने की बात कहते हुए निस्तारण की मांग की ,साथ ही उन्होंने अवैध पेठ बाजार पर कार्यवाही, जर्जर पड़े विद्युत पोलों को ठीक कराने वह कॉलेजों के बाहर एंटी रोमियो टीम के सक्रिय रहने की कि मांग की । बैठक के दौरान कोतवाली प्रभारी राजपाल सिंह तोमर ने कहां की स्कूलों में प्रतिदिन सादा वर्दी में एंटी रोमियो टीम तैनात है साथ ही प्रतिदिन वह बाजारों में पैदल गस्त करते हैं और वाहन चोरी की वारदातों में पूर्व से कमी भी आई है। तहसीलदार शिवोतार ने कहा कि अधिकारी व्यापारियों के कदम से कदम मिलाकर चलेंगे और आगामी त्यौहार होली में शबे बरात शांतिपूर्ण होने चाहिए। होली पर जबरन किसको भी रंग ना लगाएं इससे विवाद उत्पन्न होता है। इस दौरान सीओ विकास प्रताप चौहान ने कहा कि काशीराम आवास में रहने वालों की ढूडा से रिपोर्ट मांगी गई है उनकी जांच कराई जाएगी साथ ही उन्होंने कहा कि चोरी की वारदातों में पहले के मुकाबले बेहद कमी आई है इस पर और ध्यान दिया जा रहा है ।उन्होंने कहा कि किसी भी छोटी से छोटी अप्रिय घटना के संबंध में वह अधिकारियों को समय से जरूर अवगत कराए। एसडीएम रेनू ने व्यापारियों की सभी समस्याओं का जल्द से जल्द निस्तारण का आश्वासन दिया ।साथ ही उन्होंने कहा कि व्यापारियों के साथ प्रत्येक माह एक बैठक आयोजित की जाएगी एक एक कर नगर की समस्याओं का निस्तारण किया जाएगा। उन्होंने कहा कि होली पर्व के उपरांत दनकौर तिराहे के आसपास से अतिक्रमण को हटवाया जाएगा।