विश्व हिंदू महासंघ की बैठक संपन्न

भास्कर समाचार सेवा
नजीबाबाद।विश्व हिंदू महासंघ की एक बैठक मोहल्ला मकबरा मैं योगेश पाल के आवास पर संपन्न हुई।
जिसमें जिला महामंत्री शुभम ग्रोवर ने पंडित अमित कौशिक को तहसील अध्यक्ष , कुणाल पाल को नगर अध्यक्ष नजीबाबाद एवं प्रफुल्ल वशिष्ठ को नगर संयोजक मनोनीत किया तथा शुभकामनाएं देते हुए कहा कि उक्त दोनों लोग संगठन की रीति नीति के अनुसार कार्य करते हुए जनहित, हिंदू हित के लिए कार्य करेंगे। इस अवसर पर जिला महामंत्री शुभम ग्रोवर, तहसील अध्यक्ष पंडित अमित कौशिक नगर अध्यक्ष कुणाल पाल नगर संयोजक,प्रफुल्ल वशिष्ठ, दीपक आर्य ,मनीष सिंह ,आदित्य पाल ,अभय कुमार, हर्ष पाल ,विष्णु राव आदि उपस्थित रहे।

Back to top button
गौमूत्र वाली टिप्पणी पर अनुराग ठाकुर का जोरदार पलटवार लड़की को भैंस के सामने ठुमके लगाना पड़ा महंगा, आगे जो हुआ उसे देख …. Test Title