बढ़ रही बाईक चोरी की घटनाओं के खुलासे को लेकर सीओ से की भेंट

भास्कर समाचार सेवा
मिलक/रामपुर। मंगलवार को अखिल भारतीय भ्रष्टाचार उन्मूलन एवं समाज कल्याण संस्थान भारत इकाई रामपुर का एक प्रतिनिधि मंडल जिलाध्यक्ष विनोद प्रकाश सक्सेना के नेतृत्व में पुलिस क्षेत्राधिकारी मिलक धर्म सिंह मार्छाल से नगर में बढ़ रही वाहन चोर गिरोह की सक्रियता एवं अन्य जनसामान्य समस्याओं को अवगत कराने के लिए मिला।
इस दौरान उन्होंने कहा कि वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश कर चोरी हुई मोटर साइकिलों की बरामदगी की जाये, यह सब सुनते हुए क्षेत्राधिकारी ने हुई चोरियों का पर्दाफाश एवं अन्य समस्याओं का निस्तारण कराने का आश्वासन दिया तथा जनसामान्य की सहायतार्थ कार्य करने के लिए संस्थान को पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया। इस अवसर पर संस्थान के डॉ. नंदन प्रसाद गंगवार, राजेश बाबू सक्सेना ,बीनू वर्मा, अनुपम कुमार पटेल , दिगपाल गंगवार, एड. प्रवेश कुमार, राजेश्वरी गंगवार, मो. इस्लाम आदि उपस्थित रहे।

खबरें और भी हैं...