स्ट्रीट वेंडर्स के लिए सभी बैंकों में लगेगा मेगा कैंप: नगर आयुक्त

भास्कर समाचार सेवा

गाजियाबाद। नगर निगम प्रधानमंत्री द्वारा चलाई जा रही योजनाओं को आगे बढ़ाने का काम कर रहा है। इसी क्रम में
प्रधानमंत्री स्व निधि योजना के तहत स्ट्रीट वेंडर्स को लाभ पहुंचाने के लिए सभी बैंकों में 29 व 30 अप्रैल को मेगा कैंप लगाया जा रहा है। मेगा कैंप के माध्यम से स्ट्रीट वेंडर्स बैंक में जा कर लोन करा सकते है। जिन स्ट्रीट वेंडर्स का लोन हो चुका है उन्हें राशि वितरण किया जायेगा। मेगा कैंप के बारे में जानकारी देते हुए नगर आयुक्त व पीडी डूडा महेंद्र सिंह तंवर ने बताया कि परियोजना अधिकारी को निर्देश दिए गए हैं कि शहर के सभी बैंकों में 29 व 30 अप्रैल को मेगा कैंप लगाया जाए। जिसके माध्यम से शहर के स्ट्रीट वेंडर्स को लोन का वितरण नियम अनुसार किया जा सके। उन्होंने यह भी बताया कि जिन स्ट्रीट वेंडर्स को लोन नही मिला है वो भी कैंप में आकर अपना लोन करा सकते है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें