वर्चस्व की लड़ाई में हुई थी मेघराज तोफापुर की हत्या

पुलिस ने तीन हत्यारोपियों को किया गिरफ्तार, आला कत्ल व बाइक बरामद

भास्कर समाचार सेवा
मेरठ। थाना इंचौली क्षेत्र के तोफापुर में हुई मेघराज की हत्या का खुलासा पुलिस ने कर दिया। हत्याकांड को अंजाम वर्चस्व की लड़ाई में दिया गया। जेल में बंद दौराला के अरविन्द कश्यप ने इस वारदात को अंजाम दिलवाया था। पुलिस ने तीन हत्यारोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जिनके कब्जे से घटना में प्रयुक्त बाइक व आला कत्ल दो तमंचे बरामद कर लिए।

थाना इंचौली के प्रभारी निरीक्षक जितेन्द्र कुमार दुबे ने बताया, गत 07 दिसंबर को ग्राम तोफापुर में अज्ञात बदमाशों द्वारा मेघराज पुत्र मित्रसैन की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। मृतक के पिता मित्रसैन की ओर से अज्ञात हत्यारों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कराया गया था। थाना पुलिस व क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तारी के लिए बदमाशों की घेराबंदी की। पुलिस ने तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया, जिन्होंने पूछताछ में अपने नाम मनीष पुत्र पवन निवासी मोहल्ला मोहद्दीनपुर थाना खतौली मुजफ्फरनगर, मनीष पुत्र बाबुराम निवासी भीमनगर थाना हस्तिनापुर व अंकित पुत्र ब्रहमपाल निवासी महाराणा प्रताप नगर कॉलोनी हस्तिनापुर बताया।

मृतक के भाई का अरविन्द से हो गया था विवाद
प्रभारी निरीक्षक जितेन्द्र कुमार दुबे ने बताया, जांच के दौरान सामने आया, अरविन्द कश्यप पुत्र रामबीर निवासी मोहल्ला ब्रहमपुरी थाना दौराला, जो 2016 से जिला कारागार में बंद है। वादी मित्रसेन का बेटा आनन्द यादव उर्फ पहलवान भी अपने गांव के गुड्डन उर्फ प्रेम पुत्र बहादुर की हत्या के मुकदमे में जिला कारागार में निरुद्ध है। दोनों के मध्य जेल में कुछ माह पूर्व विवाद हो गया था, जिस पर आनन्द यादव ने अरविन्द की पिटाई कर दी थी। अरविन्द कश्यप ने भी आनन्द पहलवान को चेहरे पर चम्मच से वार कर दिया था। दोनों मे वर्चस्व की लडाई चल रही थी।

अरविन्द ने अपने दोस्तों संग रचा षड्यंत्र
प्रभारी निरीक्षक ने बताया, इसी अदावत में फिर आनन्द पहलवान ने अरविन्द कश्यप को एक दिन हवालात में सिर में पैन मार दिया था। दोनों की वर्चस्व की लड़ाई में अरविन्द कश्यप ने अपने मित्र मनीष पुत्र पवन निवासी मोहल्ला मोहद्दीनपुर थाना खतौली मुजफ्फरनगर, आकाश उर्फ राजू पुत्र सुन्दर निवासी मोहल्ला ब्रहमपुरी थाना दौराला मेरठ, मनीष पुत्र बाबुराम निवासी भीमनगर थाना हस्तिनापुर के साथ मिलकर आपराधिक षड्यंत्र रचा।

हस्तिनापुर के अंकित ने मुहैया कराए थे हथियार
बकौल इंस्पेक्टर, गत 07 दिसंबर को आनन्द के भाई मेघराज की हत्या ग्राम तोफापुर में करा दी गई। इस षड्यंत्र में कारतूस व शस्त्र अंकित पुत्र ब्रहमपाल निवासी महाराणा प्रताप नगर कॉलोनी हस्तिनापुर द्वारा उपलब्ध कराया गया था। जिसमें मनीष को आला कत्ल, 02 जिन्दा कारतूस दिए गए। पुलिस ने अंकित को गिरफ्तार कर लिया है। आकाश को पहले ही थाना दौराला से जेल भेजा जा चुका है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें