राज्य सफाई कर्मचारी आयोग के सदस्य ने नगर पंचायत जरवल मे दस विन्दुओं पर की समीक्षा

पीएम ने स्वच्छकारो के सम्मान मे पैर तक पखारे है यदि उनके सम्मान से खिलवाड़ हुआ तो ठीक नही होगा :-श्याम लाल बाल्मीक

भास्कर न्यूज

जरवल/बहराइच। बुद्धवार की देर शाम को नगर पंचायत जरवल पहुँचे राज्य सफाई कर्मचारी आयोग के सदस्य श्याम लाल बाल्मीकी ने निकाय के अधिशाषी अधिकारी देव कुमार व चेयरमैन प्रतिनिधि इंतजार अहमद उर्फ मिथुन से कड़े शब्दों मे कहा कि स्वच्छकारो के सम्मान मे पीएम मोदी जी ने उनके पाँव तक पखारे है यदि स्वच्छकारो के सम्मान को ठेस पहुँचा तो ठीक नही होगा।

श्री बाल्मीकि ने कहा की मैनुअल स्कवैन्जिग मे 40000 अनुदान के लिए आप लोग सूची उपलब्ध कराएं नगर में सीजनल नाला सफाई में लगे सफाई कर्मचारियों की सूची एवं उनकी सुरक्षा के लिए कौन से उपकरण उपलब्ध कराए गए हैं एवं नाला सफाई कार्य का आप लोग स्थलीय निरीक्षण भी करें समीक्षा बैठक में उन्होंने कहा  नियमित संविदा सफाई आउटसोर्सिंग सफाई कर्मचारियों का ईपीएफ ईएसआई जमा किए जा रहे हैं अथवा नहीं कारण स्पष्ट करें यह भी कहा आउटसोर्सिंग सफाई कर्मचारियों के जनवरी 2020 से जुलाई 2020 चालान फार्म प्रत्येक कर्मचारी की विस्तृत जानकारी भी उपलब्ध कराएं साथ ही वार्ड वार आउटसोर्सिंग कर्मचारियों की सूची हुआ उनके तैनाती स्थल की सूची भी उपलब्ध करा दें आदि 10 बिंदुओं पर श्री वाल्मीकि ने अधिशासी अधिकारी श्री देव कुमार व चेयरमैन प्रतिनिधि इंतजार अहमद मिथुन से जानकारी ली उक्त बैठक में राजकुमार बाल्मीकि जिला अध्यक्ष भारतीय सफाई कर्मचारी महासंघ गोंडा एवं श्री बाल्मीकि के पुत्र सुधाकर के अलावा नेताजी प्रताप सिंह भी मौजूद रहे समीक्षा बैठक के दौरान उन्होंने निकाय के समस्त स्वच्छ कारों के साथ भी बैठक की तथा उनकी विभिन्न समस्याओं पर उन्हे निस्तारण करने का भी आश्वासन दिया।

श्री बाल्मीकी ने कहा देश के लोक प्रिय पीएम मा.मोदी जी व उत्तर प्रदेश के लोकप्रिय मुख्यमंत्री योगी जी स्वच्छकारो की सभी पीड़ा अपनी पीड़ा समझते है जरूरत पड़ी तो उनके आँसू भी पोछेगे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

2027 में अंतरिक्ष की सैर के लिए हो जाईए तैयार अनाप-शनाप दावे कर रहें हैं पाकिस्तानी नेता- अधिकारी शुक्रवार को कैंसिल रहेगी भागलपुर-हंसडीहा पैसेंजर ट्रेन क्या आप भी रात भर जागते हैं ? हाई ब्लड प्रेशर को ऐसे करें कंट्रोल