
भास्कर समाचार सेवा
नजीबाबाद । अनुराधा माथुर के नेतृत्व में एक ज्ञापन एसडीएम विजय वर्धन तोमर को दीया। उन्होंने कहा कि जो शहर में आवारा कुत्ते घूम रहे हैं उनका नसबंदी कराने का और उनके खाना उपलब्ध कराने का जिम्मा प्रशासन को उठाना चाहिए। जिससे आवारा कुत्तों की देखभाल हो सके। उनको अगर नगर पालिका से उनके खाने का इंतजाम हो सके और रहने का इंतजाम हो सके तो नगर पालिका को करना चाहिए। जिससे वे लोगों को परेशान ना कर सके ।इस अवसर पर अनुराधा माथुर के साथ नार्मता और गोविंद नगर की महिलाएं मौजूद रही अनुराधा माथुर ने बताया कि वह कई सालों से इन आवारा कुत्तों की देखभाल और उनको खाना खिलाने का इंतजाम खुद और उनका परिवार कर रहा है लेकिन इतना बड़ा प्रोग्राम प्रशासन के बगैर नहीं हो सकता। बाद में एसडीएम साहब ने उनको आश्वासन दिया कि अगर कोई योजना इस कार्य के लिए आती है तो वह जरूर उन्हें बताएंगे और पूर्ण सहयोग करेंगे।