
भास्कर समाचार सेवा
हाथरस। सफाई कर्मचारी यूनियन उत्तर प्रदेश ग्रामीण सफाई कर्मचारी महासंघ ने सफाई कर्मी नेता अशफाक खान व बॉबी चौहान के नेतृत्व में ग्रामीण सफाई कर्मियों की मासिक बैठक, एसीपी व वेतन सम्बन्धी आदि मांगों को लेकर विकास भवन में एक ज्ञापन परियोजना निदेशक एके मिश्र को सौंपा।
संघ ने ज्ञापन के माध्यम से कहा है कि मासिक बैठक को लेकर प्रदेश सरकार के द्वारा सफाई कर्मचारियों की समस्याओं के निस्तारण हेतु अधिकारियों के साथ बैठक के लिए आदेश निर्गत किये गए हैं, उसी क्रम में ग्रामीण सफाई कर्मचारियों की समस्याओं को लेकर हर माह बैठक किया जाना सुनिश्चित है। संघ के माध्यम से पूर्व में भी कई बार अवगत कराया गया लेकिन अभी तक विभाग द्वारा बैठक का आयोजन नही किया गया है। अतः आपसे संघ के माध्यम से मांग है कि सफाई कर्मचारियों समस्याओं के निस्तारण हेतु विकास भवन में प्रत्येक माह के द्वितीय शनिवार को बैठक कराना सुनिश्चित करें। वही परियोजना निदेशक ने आश्वस्त करते हुए कहा है कि इन सभी समस्याओं का विभाग द्वारा जल्द से जल्द निस्तारण किया जाएगा। ज्ञापन देने वालों में अशफाक खान, बॉबी चौहान, प्रदीप पहलवान, बीरेंद्र कुमार, तनु हसन, सलीम अब्बासी आदि सफाईकर्मी मौजूद रहे।











