
समस्या का हल न होने पर कार्यकर्ताओं ने सड़क पर उतरकर आंदोलन करने की चेतावनी दी
भास्कर समाचार सेवा
हापुड़। किसानों की विभिन्न समस्याओं के निराकरण के लिए भाकियू असली(अराजनैतिक) के कार्यकर्ताओं ने सोमवार को जिला मुख्यालय पर ज्ञापन सौंपा। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने किसानों की समस्याओं के निराकरण की मांग की।
राष्ट्रीय प्रवक्ता हरीश हूण ने बताया कि अतिवृष्टि से फसलों के हुए नुकसान का मुआवजा दिलाने, निजी नलकूपों पर जबरदस्ती बिजली मीटर लगाने व आवारा पशुओं से हुए नुकसान का मुआवजा दिलाने की मांग को लेकर जिला मुख्यालय पर पूर्व में ज्ञापन दिया गया था। लेकिन अभी तक समस्याओं का कोई हल नहीं हो सका है। जिससे किसानों में रोष व्याप्त है।
एनसीआर चीफ़ सेक्रेटरी योगेंद्र सिरोही ने बताया कि किसानों की फसलों का आवारा पशुओ के द्वारा नुकसान हो रहा है, किसानों की फसल को आवारा पशुओं से छुटकारा दिलाया जाना चाहिए।मंडल मीडिया प्रभारी राजीव चौधरी ने बताया कि बिजली विभाग द्वारा निजी नलकूपों पर बिजली मीटर लगाए जा रहे है, जबकि सरकार ने सिंचाई के लिए मुफ्त बिजली का चुनावी वायदा किया गया था। लेकिन पूर्व में दिए गए मांगपत्रों पर कोई कार्यवाही नहीं की गई है। जिलाध्यक्ष देवेंद्र बाना ने समस्या का हल न होने पर सड़क पर उतरकर आंदोलन करने की चेतावनी दी है। जिसकी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी है।
ज्ञापन देने वालों जिला उपाध्यक्ष दिनेश प्रधान, जिला महामंत्री सुमित मावी सहित सैंकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।














