लखीमपुर खीरी । हरियाणा के नूंह में हुई हिंसा आगजनी और हिंदुओं पर हुए हमले को लेकर विश्व हिंदू परिषद लखीमपुर खीरी जिले की पलिया इकाई के कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया। विरोध प्रदर्शन के दौरान तहसील परिसर पलिया में जमकर नारेबाजी की गई। पूरे मेवात को सीज कर दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने की मांग की गई। मेवात के नूंह में हुई हिंसा को लेकर जो भी व्यक्ति घायल हुए हैं उनको 20/20 लाख रुपए तथा मृतकों के परिवार को एक-एक करोड़ के मुआवजे की मांग की गई।
आपको बता दें कि हिंसा के दौरान जिनकी गाड़ियां मोटरसाइकिलों की क्षति हुई है उनकी क्षतिपूर्ति की मांग की गई। मेवात में चल रहे हिंदू विरोधी राष्ट्र विरोधी मामले की जांच एनआईए के द्वारा कराई जाए और उनके विरुद्ध सख्त कार्रवाई करने की मांग की गई है।